Advertisement

Anupama बहू किंजल ने बिखेरा हुस्न का जादू, इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचा दिया तहलका

मुंबई. Anupama टीवी सीरियल अनुपमा दर्शकों का सबसे चहेता सीरियल है। इसके एपिसोड्स और ट्विस्ट्स सबको बहुत ही पसंद आते हैं जिसकी वजह से दर्शक इस सीरियल का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते हैं और शो की टीआरपी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सीरियल में अनुपमा की बहू किंजल को छोटी अनुपमा कहा जाता […]

Advertisement
Anupama बहू किंजल ने बिखेरा हुस्न का जादू, इस तस्वीर ने सोशल मीडिया पर मचा दिया तहलका
  • December 1, 2021 2:18 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. Anupama टीवी सीरियल अनुपमा दर्शकों का सबसे चहेता सीरियल है। इसके एपिसोड्स और ट्विस्ट्स सबको बहुत ही पसंद आते हैं जिसकी वजह से दर्शक इस सीरियल का एक भी एपिसोड मिस नहीं करते हैं और शो की टीआरपी दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। सीरियल में अनुपमा की बहू किंजल को छोटी अनुपमा कहा जाता है लेकिन असल ज़िन्दगी में किंजल काफी हॉट और ग्लैमरस हैं।

सोशल मीडिया पर हुई छोटी अनुपमा वायरल

टीवी शो अनुपमा की बहू किंजल जिसका किरदार निधि शाह निभा रही हैं वह सोशल मीडिया पर आये दिन अपने नए लुक में नई-नई तस्वीरें शेयर कर अपने फैंस को चौंका देती हैं। कुछ दिन पहले निधि शाह यानी किंजल ने एक तस्वीर शेयर की थी जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। निधि शाह कि यह तस्वीर फैंस को खूब पसंद आ रही है और अनुपमा की बहू किंजल के इस ग्लैमरस अंदाज़ ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है।

बाथरूम में खिचवाईं बोल्ड तस्वीरें

तस्वीर में निधि शाह बाथरूम के बीच खड़ी नज़र आ रही हैं। शावर के नीचे खड़ी हो कर निधि शाह नहा रही हैं और उन्होंने सिर्फ काले रंग का एक ब्रालेट पहना हुआ है। निधि शाह की इस तस्वीर ने इंटरनेट का पारा बढ़ा दिया है। एक्ट्रेस निधि शाह ने तस्वीर में कमाल के एक्सप्रेशंस दिए हैं और फैंस उनकी इस फोटो को देखते नहीं थक रहे हैं। बता दें की ऐसा पहली बार नहीं है की निधि को ऐसे ग्लैमरस लुक में देखा गया हो, उन्होंने पहले भी ऐसे बोल्ड शूट करवाए हैं जो उनके फैंस को खूब पसंद आये थे।

यह भी पढ़ें:

Sara Ali Khan को इस वजह से सबके सामने मांगनी पड़ी माफी, बॉडीगार्ड पर जताई नाराजगी

Devoleena Bhattacharjee trolled On Instagram जुगनू डांस के लिए ट्रोल किया गया “नोज जॉब करवा लो दीदी”

Tags

Advertisement