नई दिल्ली. देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है, हालांकि कोरोना के संक्रमित मरीज़ अब बड़ी तेज़ी से कम हो रहे हैं. ऐसे बीते दिनों दक्षिण अफ्रीका से सामने आए कोरोना के नए संक्रमण ओमिक्रोन ( Omicron ) ने अपनी दहशत दिखाना शुरू कर दिया है. दक्षिणी अफ्रीका के कीच नागरिक जब भारत […]
नई दिल्ली. देश में कोरोना मामलों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है, हालांकि कोरोना के संक्रमित मरीज़ अब बड़ी तेज़ी से कम हो रहे हैं. ऐसे बीते दिनों दक्षिण अफ्रीका से सामने आए कोरोना के नए संक्रमण ओमिक्रोन ( Omicron ) ने अपनी दहशत दिखाना शुरू कर दिया है. दक्षिणी अफ्रीका के कीच नागरिक जब भारत लौट तो वे कोरोना संक्रमित पाए गए. हालांकि दोनों ही मरीजों में कोरोना के नए वैरिएंट की पुष्टि नहीं हुई है. लेकिन नए वायरस ने देश को एक बार फिर डरा दिया है. लोगों के बीच इस बात को लेकर आशंका तेज़ हो गई है कि क्या यह नया वैरिएंट कोरोना के पिछले वैरिएंट से भी ज्यादा खतरनाक है. इसे लेकर सरकार भी अब सख्त रुख अपना रही है.
दक्षिण अफ्रीका में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के पाए जाने के बाद सरकार ने सख्ती बरतती नज़र आ रही है. बीते दिन, सरकार ने अंतर्राष्ट्रीय उड़ानों और विदेश की यात्रा करने वालों के लिए कई नियम लागू किए थे, जिसके तहत कंट्री एट रिस्क से आने वालों के लिए जांच करवाना और अपने 15 दिन की ट्रेवल हिस्ट्री का ब्यौरा देना आवश्यक कर दिया गया है.
Ministry of Home Affairs extends the validity of COVID19 containment measures, issued by the Ministry of Health and Family Welfare in its advisory dated September 21, 2021, till December 31, 2021.
— ANI (@ANI) November 30, 2021
इसी क्रम में केंद्रीय ग्रह मंत्रालय ने कोविड-19 दिशानिर्देशों और रोकथाम करने वाले उपायों की मौजूदा वैधता को 21 सितंबर से बढ़ाकर 31 दिसंबर, 2021 कर दिया है. इस मामले पर एक निर्देश जारी करते हुए गृह मंत्रालय ने राज्य सरकारों को ओमिक्रॉन प्रकोप के मद्देनजर स्वास्थ्य मंत्रालय की 25 नवंबर की एडवाइजरी का कड़ाई से पालन करने के निर्देश दिए हैं.
नए वैरिएंट की दहशत के बीच निश्चित रूप से केंद्र सरकार ने आमजन को राहत का संदेश सुनाया है. केंद्र सरकार के अनुसार केंद्र का दावा, रैपिड एंटीजन टेस्ट और RTPCR की पकड़ में यह नया वैरिएंट पूरी तरह होगा. यदि कोई इस वैरिएंट के वायरस से संक्रमित है तो इसके लिए उसका कोरोना तेसर करवाना पर्याप्त होगा. टेस्टिंग के बाद संक्रमित व्यक्ति का पता लगाया जा सकेगा.