Advertisement

Pooja Banerjee ने फैंस को फोटोशूट के दौरान बिहाइंड द सीन मूमेंट दिखाए ,ऐसे ड्रेस उठाते हैं क्रू मेंबर्स

मुंबई. Pooja Banerjee पूजा बनर्जी टीवी इंडस्ट्री की एक सफल एक्ट्रेस हैं। पूजा ने कुमकुम भाग्य के अलावा कसौटी ज़िन्दगी की 2, एक दूसरे से करते हैं प्यार हम,एमटीवी रोडीज़ 8 और नच बलिये जैसे शोज में खूब धमाल मचाया है। हाल ही में पूजा बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है […]

Advertisement
Pooja Banerjee ने फैंस को फोटोशूट के दौरान बिहाइंड द सीन मूमेंट दिखाए ,ऐसे ड्रेस उठाते हैं क्रू मेंबर्स
  • November 29, 2021 5:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. Pooja Banerjee पूजा बनर्जी टीवी इंडस्ट्री की एक सफल एक्ट्रेस हैं। पूजा ने कुमकुम भाग्य के अलावा कसौटी ज़िन्दगी की 2, एक दूसरे से करते हैं प्यार हम,एमटीवी रोडीज़ 8 और नच बलिये जैसे शोज में खूब धमाल मचाया है। हाल ही में पूजा बनर्जी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जो कि काफी वायरल हो रहा है।

पूजा की बीटीएस वीडियो हुई वायरल

टेलीविज़न एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने सोशल मीडिया पर शूट के दौरान कि एक बीटीएस वीडियो शेयर कि है जो खूब जमकर वायरल हो रही है। पूजा बनर्जी ने इस वीडियो में बिहाइंड द सीन्स मोमेंट दिखाए हैं। वीडियो में पूजा ने दिखाया है कि एक परफेक्ट शॉट लेने के लिए कितनी मशक्कत करनी पड़ती है।

आउटडोर शूट में मिले परफेक्ट शॉट्स

वीडियो में पूजा बनर्जी एक आउटडोर शूट करती नज़र आ रही हैं और शूट के दौरान एक महिला क्रू मेंबर उनके ड्रेस को कोने से उठा कर लहरा रही हैं। वीडियो के बाद पूजा ने परफेक्ट शॉट्स भी दिखाए है जो ऐसा करने से आये हैं।

गुलाबी ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिखीं पूजा

वीडियो में पूजा बनर्जी ने एक गुलाबी रंग की फ्लो वाली ड्रेस पहनी है और पेड़ के पास खड़ी हो कर शूट करवाती नज़र आ रही हैं। पूजा इस गुलाबी ड्रेस में शूट करवाती हुई बेहद खूबसूरत नज़र आ रही हैं। फोटोशूट के दौरान पूजा की जब ड्रेस हिलाने वाली क्रू मेंबर पर नज़र पड़ती है तो वह हंस पड़ती हैं।

यह भी पढ़ें:

Anjana Singh ने रेगिस्तान में गिराई बिजली, सुपरहिट गाना ‘होंठवा के लाली तहलका मचा रहा है

Sasuraal Genda Phool 2 में अपनी फेवरेट सुहाना का स्वागत करने के लिए तैयार है कश्यप परिवार!

Tags

Advertisement