Advertisement

Omicron: जानिए कोरोना के नए वेरिएंट के लक्षण और खतरे

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कोहराम से विश्व उभरने की ही कोशिश कर रहा था कि इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के कुछ लोगों में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दहशत मचाना शुरू कर दिया है. तमाम देश एक बार फिर इस वायरस के चलते परेशान नज़र आ रहे हैं. इसके चलते ही भारत […]

Advertisement
Omicron
  • November 29, 2021 1:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. कोरोना वायरस के कोहराम से विश्व उभरने की ही कोशिश कर रहा था कि इसी बीच दक्षिण अफ्रीका के कुछ लोगों में मिले कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन ने दहशत मचाना शुरू कर दिया है. तमाम देश एक बार फिर इस वायरस के चलते परेशान नज़र आ रहे हैं. इसके चलते ही भारत ने कोरोना की नई गाइडलाइंस जारी कर दी है. ऐसे में ये सवाल भी उठने लगे हैं कि जिस कोरोना की तीसरी लहर की आने की तमाम आशंकाएं खत्म सी नज़र आ रही थी तो क्या अब, यह नया कोरोना वैरिएंट ओमिक्रॉन कोरोना की तीसरी लहर लाएगा.

ओमिक्रॉन लाएगा कोरोना की तीसरी लहर?

दक्षिण अफ्रीका में ओमिक्रॉन लक्षण के मरीज़ों के मिलने के बाद वैज्ञानिकों ने ओमिक्रॉन वेरिएंट से तीसरी लहर के आने की आशंका जताई है. हालांकि इस पर अभी पूर्ण समीक्षा होनी बाकि है. कोरोना वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं का मानना है कि यह वेरिएंट डेल्टा से 7 गुना ज्यादा तेजी से फैल रहा है. इसकी संक्रामक क्षमता डेल्टा के मुकाबले अधिक है. एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में इसके संक्रमण का प्रसार भी डेल्टा के मुकाबले ज्यादा है. यह वेरिएंट पहचान होने से पहले ही 32 बार म्यूटेट हो चुका है. संतोषजनक ख़बर यह है कि भारत में फिलहाल इस वेरिएंट का कोई मामला सामने नहीं आया है.

प्रोटोकॉल के अनुरूप नए वेरिएंट को ‘ओमिक्रॉन’ नाम दिया गया

कल हुई विश्व स्वास्थ्य संगठन की टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन वायरस एवोल्यूशन की नए वेरिएंट B.1.1.529. की बैठक में डब्ल्यूएचओ में कोविड-19 के टेक्निकल लीड डॉ मारिया वान केरखोवे ने कहा कि बैठक में नामकरण प्रोटोकॉल के अनुरूप इस नए वेरिएंट को ‘ओमिक्रॉन’ नाम दिया गया है. ये ऐसे ही है जैसे पहले मिले वेरिएंट को एल्फा और डेल्टा वेरिएंट नाम दिए गए थे.

WHO ने ओमिक्रॉन को वैक्सीन ऑफ़ कंसर्न घोषित किया

दक्षिण अफ्रीका समेत कई देशो में मिले कोरोना वायरस के नए वेरिएंट को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने चिंता जाहिर की है. शुक्रवार को विश्व स्वास्थ्य संगठन की टेक्निकल एडवाइजरी ग्रुप ऑन वायरस एवोल्यूशन की नए वेरिएंट B.1.1.529. को लेकर बैठक हुई जिसमें में टीम ने कहा कि डब्ल्यूएचओ को B.1.1.529. ‘वैर‍िएंट ऑफ कंसर्न’ घोषित करना चाहिए.

ओमिक्रॉन के लक्षण

ओमिक्रॉन के संदर्भ में फिलहाल NICD की जांच जारी है. विशेषज्ञों के मुताबिक ओमिक्रॉन के कोई ख़ास लक्षण नहीं है, डेल्टा वैरिएंट की तरह ही यह भी असिम्पटोमैटिक है.

यह भी पढ़ें:

Parliament Winter Session: संसद की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित, लोकसभा में कृषि कानून वापसी बिल पारित

Homemade Immunity Booster Drinks सर्दियों में जरूर पिएं ये होममेड इम्यूनिटी बूस्टर ड्रिंक्स, वायरल इंफेक्शन से होगा बचाव

 

Tags

Advertisement