Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Ranveer Singh ’83’ teaser release: कपिल देव पर बनी फिल्म ’83’ का टीज़र रिलीज़, रणवीर सिंह के धमाकेदार प्रदर्शन से इम्प्रेस हुए फैंस

Ranveer Singh ’83’ teaser release: कपिल देव पर बनी फिल्म ’83’ का टीज़र रिलीज़, रणवीर सिंह के धमाकेदार प्रदर्शन से इम्प्रेस हुए फैंस

मुंबई. कबीर खान द्वारा निर्देशित क्रिकेट पर बनी सबसे बड़ी फिल्म ’83’ का टीज़र रिलीज़ हो गया है, इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव ( Ranveer Singh ’83’ teaser release ) की भूमिका अदा कर रहे हैं. फिल्म भारत की ‘ऐतिहासिक जीत’ पर आधारित है. […]

Advertisement
Ranveer Singh '83' teaser release
  • November 26, 2021 12:23 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई. कबीर खान द्वारा निर्देशित क्रिकेट पर बनी सबसे बड़ी फिल्म ’83’ का टीज़र रिलीज़ हो गया है, इस फिल्म में रणवीर सिंह मुख्य भूमिका में है. इस फिल्म में रणवीर सिंह कपिल देव ( Ranveer Singh ’83’ teaser release ) की भूमिका अदा कर रहे हैं. फिल्म भारत की ‘ऐतिहासिक जीत’ पर आधारित है. रिलीज़ के साथ ही टीज़र ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है. लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं.

“83” भारत के सबसे बड़े जीत की कहानी

https://twitter.com/RanveerOfficial/status/1464089864207487006?s=20

रणवीर सिंह की आगमी फिल्म ’83’ का शुक्रवार को टीज़र रिलीज़ किया गया. रणवीर सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टग्राम अकाउंट पर टीज़र शेयर किया है, उन्होंने टीज़र शेयर करते हुए लिखा, “भारत की सबसे बड़ी जीत के पीछे की कहानी. सबसे बड़ी कहानी. सबसे बड़ी ग्लोरी. 24 दिसंबर, 2021 को फिल्म ’83’ सिनेमाघरों में हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज हो रही है. फिल्म का टीजर दर्शकों द्वारा पसंद किया जाने लगा है.” टीज़र की शुरुआत उस ऐतिहासिक दिन से होती है जब 25 जून 1983 को भारतीय टीम ने पहला वर्ल्ड कप अपने नाम किया था. टीज़र की शुरुआत में कपिल देव बने रणवीर सिंह भागते हुए नज़र आते हैं.

फैंस यह टीज़र काफी पसंद कर रहे हैं और साथ ही कमेंट कर अपनी एक्ससाइटमेंट भी शेयर कर रहे हैं. एक यूज़र ने टीज़र पर कमेंट करते हुए लिखा, “टीज़र देखकर तो मेरे रोंगटे खड़े हो गए, वो जीत..”

फिल्म में नज़र आएंगे ये कलाकार

फिल्म ’83’ में पंकज त्रिपाठी मैनेजर पीआप मान सिंह का रोल निभा रहे हैं. एमी वर्क बलविंदर सिंह संधू के किरदार में दिखेंगे. साहिल खट्टर पूर्व विकेटकीपर सैयद किरमानी के किरदार में नजर आएंगे. वहीं, ताहिर भसीन महान सुनील गावस्कर के रूप में दिखेंगे. रणवीर सिंह कपिल देव बनकर मुख्य किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में दीपिका पादुकोण कपिल देव की पत्नी का किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी.

यह भी पढ़ें:

26/11 Attack: मुंबई हमला जिसने पूरे देश को झकझोर दिया था

Salman Khan spends quality time with fans at the screening of Antim

 

Tags

Advertisement