Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Pyar krte ho na song Release: जैस्मिन भसीन और मोहसिन खान का गाना हुआ रिलीज, जोड़ी ने जीता फैंस का दिल

Pyar krte ho na song Release: जैस्मिन भसीन और मोहसिन खान का गाना हुआ रिलीज, जोड़ी ने जीता फैंस का दिल

महाराष्ट्र. Pyar krte ho na song Release टीवी के फेमस कलाकार मोहसिन खान और जैस्मिन भसीन का नया गाना ‘प्यार करते हो ना’ (Pyaar Karte Ho Na) रिलीज़ हो गया है. गाने के रिलीज़ होते ही इस वीडियो को हजारों लोगो ने देख लिया है और कमैंट्स के जरिए फैंस अपनी प्रतिक्रियां दे रहे है. […]

Advertisement
Pyar krte ho na song Release
  • November 25, 2021 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

महाराष्ट्र. Pyar krte ho na song Release टीवी के फेमस कलाकार मोहसिन खान और जैस्मिन भसीन का नया गाना ‘प्यार करते हो ना’ (Pyaar Karte Ho Na) रिलीज़ हो गया है. गाने के रिलीज़ होते ही इस वीडियो को हजारों लोगो ने देख लिया है और कमैंट्स के जरिए फैंस अपनी प्रतिक्रियां दे रहे है. दोनों ने पहली बार साथ में काम किया है. इस गाने में मोहसिन और जैस्मिन की केमिस्ट्री को काफी पसंद किया जा रहा है. गाने के बोल ने भी सभी का दिल जीत लिया है.

गाने में ये है कहानी
मोहसिन खान और जैस्मिन भसीन की इस गाने में बहुत ही शानदार केमिस्ट्री दिखाई गई है, गाने में दिखाया गया है कि जैस्मिन ने एक ऐसी लड़की का किरदार निभाया है, जो अरेंज मैरिज करती है. इस गाने में दिखाया गया है कैसे यह शादी जैस्मिन के दिल में जगह बना लेती है, इस गाने में दोनों के रोमांस को दिखाया गया है. फैंस को दोनों की यह क्यूट जोड़ी काफी पसंद आ रही है, और वो उन्हें आगे भी एक साथ देखने के लिए उत्सुक हैं.

यह भी पढ़ें:

Bhopal: भोपाल में NSUI कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने बरसाये डंडे

House is Rent Exemption in Income Tax किराए का है घर तो आयकर में मिलती है छूट

 

Tags

Advertisement