Punjab Election: सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, हर महिला को देंगे एक हजार रूपये प्रति माह

पंजाब. Punjab Election पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने मुद्दों को लेकर जनता को लुभाने में लगी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि “यदि 2022 में हमारी सरकार बनती है तो हम सभी महिलाओं को 1000 रूपये […]

Advertisement
Punjab Election: सीएम केजरीवाल का बड़ा ऐलान, हर महिला को देंगे एक हजार रूपये प्रति माह

Aanchal Pandey

  • November 22, 2021 7:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

पंजाब. Punjab Election पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने है. ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने-अपने मुद्दों को लेकर जनता को लुभाने में लगी है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब में बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि “यदि 2022 में हमारी सरकार बनती है तो हम सभी महिलाओं को 1000 रूपये प्रति माह देंगे।” मोगा की रैली को संबोधित करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा अगर घर में सास, बहू और बेटी है तो हमारी सरकार सभी के अकाउंट में 1000 रूपये देगी। जिन माताओं को बुढापा पेंशन मिल रहा है उनके पेंशन के अलावा भी हजार रुपए देंगे. यह दुनिया के इतिहास का सबसे बड़ा सशक्तिकरण कार्यक्रम है. पंजाब चुनाव में महिलाएं तय करेंगी कि वोट किसे देना है.”

पंजाब में नकली केजरीवाल
सीएम केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर निशाना साधते हुए कहा- आजकल पंजाब में नकली अरविन्द केजरीवाल घूम रहा है. हम जो भी ऐलान करते है, पंजाब के मुख्यमंत्री हूबहू हमारी नक़ल करते है. हमने कुछ समय पहले बिजली के बिल को माफ़ करने का ऐलान किया था, जिसके बाद पंजाब के सीएम ने भी यह ऐलान कर दिया। उन्होंने आगे कहा- हम जो वादा करते है, उसे पूरा करते है, लेकिन चन्नी सरकार सिर्फ बातें करती है, जो पंजाब के लोगों के लिए अच्छा नहीं है. आम आदमी की सरकार हमेशा लोगों के हित के लिए आगे आई है, जिस प्रकार हमने दिल्ली में लोगों को जरुरी सुविधाएं मुफ्त में उपलब्ध करवाई है, उसी प्रकार हम पंजाब में भी लोगो की सेवा करेंगे।

यह भी पढ़ें:

झीलों के शहर से Sara Ali Khan ने चुलबुले अंदाज के साथ शेयर किया मस्ती भरा वीडियो

 

Tags

Advertisement