नई दिल्ली. IBPS PO इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) द्वारा IBPS PO परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. आईबीपीएस पीओ की परीक्षा 4 और 11 दिसंबर को आयोजित […]
नई दिल्ली. IBPS PO इंस्टीट्यूट ऑफ़ बैंकिंग पर्सनल (IBPS) द्वारा IBPS PO परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. वे सभी उम्मीदवार जो प्रोबेशनरी ऑफिसर प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले है वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते है. आईबीपीएस पीओ की परीक्षा 4 और 11 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। परीक्षा में कुल 100 प्रश्न होंगे और परीक्षा कुल 1 घंटे की होगी। बता दें इस परीक्षा के तहत विभिन्य बैंको में रिक्त 4,135 पदों की आपूर्ति की जाएगी। पीओ परीक्षा के लिए उम्मीदवारो का चयन प्रारंभिक परीक्षा, मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवार को मुख्य परीक्ष में आवेदन का मौका मिलेगा, वहीँ जो उम्मीदवार इस परीक्ष में सफल होंगे, उन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया जाएगा।
इन बैंकों के लिए होगी पीओ की भर्तियां
आईबीपीएस पीओ भर्ती 2021 के माध्यम से बैंक ऑफ इंडिया, बैंक ऑफ बड़ौदा, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, इंडियन बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, इंडियन ओवरसीज, यूको बैंक, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और पंजाब एंड सिंध बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर के पदों पर भर्ती होगी.
ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड
1- सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (ibpsonline.ibps) पर जाएं।
2- वेबसाइट पर मौजूद पीओ परीक्षा के लिए लिंक पर क्लिक करें।
3- उम्मीदवार अपनी जानकारी दर्ज करें और लॉग-इन करें।
4- स्क्रीन पर दिख रहे पीडीऍफ़ को सेव कर लें.