कर्नाटक, सोशल मीडिया के दौर में वायरल वीडियोज़ ( Viral Video ) काफी तेज़ से फ़ैल रही है. ऐसे में, एक हाथी का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो कर्नाटक के मैसूर के नागरहोल रिज़र्व का है. वीडियो में हाथी फेन्स पार करते हुए नज़र आ रहा है. वायरल वीडियो में दिखा […]
कर्नाटक, सोशल मीडिया के दौर में वायरल वीडियोज़ ( Viral Video ) काफी तेज़ से फ़ैल रही है. ऐसे में, एक हाथी का हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. यह वीडियो कर्नाटक के मैसूर के नागरहोल रिज़र्व का है. वीडियो में हाथी फेन्स पार करते हुए नज़र आ रहा है.
वीडियो ( Viral Video ) में देखा जा सकता है कि हाथी बाड़े से बाहर निकलने के लिए पहले अपने दोनों पैर बाहर की ओर निकालता है और फिर कोशिश करते हुए पिछले पैरों को भी बाड़े के बाहर निकाल लेता है. हाथी के इस जुगाड़ को देखने के बाद लोगों के होश उड़ गए. बता दें यह वीडियो आईएस अधिकारी सुप्रिया साहू ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
हाथी के वायरल वीडियो पर नागरहोल टाइगर रिजर्व के निदेशक महेश कुमार ने द इंडियन बताया कि वीडियो वीरानाहोसली रेंज में रिकॉर्ड किया गया था, और कहा कि यह घटना 16 नवंबर की सुबह हुई जब जानवर फसल के बीच से जंगल लौट रहा था.