Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Farmers law: राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने PM मोदी को बताया राम, बोले राकेश टिकैत कर रहें हैं लक्ष्मण रेखा पार

Farmers law: राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने PM मोदी को बताया राम, बोले राकेश टिकैत कर रहें हैं लक्ष्मण रेखा पार

नई दिल्ली.  Farmers law प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया और गुरु पर्व के मौके पर तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया. उन्होंने किसानों से अपील की, घर वापस लौट जाइए। उन्होंने माफ़ी मांगते हुए कहा- की उनकी सरकार लागू किए सभी कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए तैयार […]

Advertisement
Farmers law
  • November 19, 2021 3:24 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली.  Farmers law प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देश को संबोधित किया और गुरु पर्व के मौके पर तीनों कृषि कानून वापस लेने का ऐलान किया. उन्होंने किसानों से अपील की, घर वापस लौट जाइए। उन्होंने माफ़ी मांगते हुए कहा- की उनकी सरकार लागू किए सभी कृषि कानूनों को रद्द करने के लिए तैयार है. इस का ऐलान करते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों अपने-अपने स्तर पर इस फैसले पर प्रतिक्रिया देने लगे. राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने इस ऐलान के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना भगवान राम के से की.

लोकशाही में अहंकार और दुराग्रह का स्थान नहीं
कृषि कानूनों के वापस लेने पर राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा- जिस प्रकार भगवान राम ने उस समय फैसला लिया था उसी तरह इस समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के हित में यह फैसला लिया है. उन्होंने यह भी कहा कि किसी कानून को वापस लेने से उसकी न्यूनता नहीं सिद्ध करता है. लोकशाही में अहंकार और दुराग्रह का कोई स्थान नहीं है. राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा ने कहा अब सभी किसान खुशी-खुशी अपने घर जाएंगे और देश में शांति और अमन का माहौल होगा। इसके साथ ही उन्होंने किसान नेता राकेश टिकैत पर निशाना साधते हुए कहा कि टिकैत लक्ष्मण रेखा पार कर रहे हैं. वो ना तो किसान हैं और ना ही किसान नेता, वो महज एक कठपुतली हैं जिसका काम दूसरों के इशारों पर नाचना है.

सयुंक्त किसान मोर्चा की मीटिंग आज

आपको बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज सुबह अपने संबोधन में बताया कि कृषि कानूनों को इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे. इसके फैसले पर किसान नेता राकेश टिकेत ने कहा कि आज सयुंक्त किसान मोर्चा की मीटिंग के बाद ही आंदोलन को लेकर कोई निष्कर्ष निकाला जाएगा। प्रधानमंत्री के ऐलान पर राकेश टिकैत ने कहा कि अगर समझने में एक साल लगा तो देश बर्बाद हो जाएगा. करीब 750 किसान शहीद हो गए. हम लोग 1 साल से आंदोलन कर रहे हैं. देश की राजधानी को घेर कर रखे हुए हैं. ये सरकार के लिए शर्म की बात है.

यह भी पढ़ें:

Bihar: कोर्ट में सुनवाई के दौरान थानेदार-दारोगा ने जज को पीटा और तान दी पिस्टल

प्रियंका चोपड़ा स्टारर The Matrix Resurrection इस दिन होगी रिलीज

 

Tags

Advertisement