Advertisement
  • होम
  • खेल
  • IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले T20 मुकाबलें में छाए आफत के बादल, कोर्ट में मैच को रद्द करने के लिए दायर हुई याचिका

IND vs NZ: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले T20 मुकाबलें में छाए आफत के बादल, कोर्ट में मैच को रद्द करने के लिए दायर हुई याचिका

नई दिल्ली. IND vs NZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबलों की श्रृंखला जारी है. कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 का मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. इस मुकाबले में भारत की और से कप्तानी पारी खेलते हुए रोहित शर्मा ने 48 […]

Advertisement
IND vs NZ
  • November 18, 2021 6:52 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. IND vs NZ भारत और न्यूजीलैंड के बीच T20 मुकाबलों की श्रृंखला जारी है. कल भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला T20 का मुकाबला खेला गया था, जिसमें भारत ने न्यूजीलैंड को 5 विकेट से शिकस्त दी थी. इस मुकाबले में भारत की और से कप्तानी पारी खेलते हुए रोहित शर्मा ने 48 रन बनाए, वहीं, सूर्य कुमार यादव ने इस मैच में 62 रन की शानदार पारी खेली. भारत और न्यूजीलैंड के बीच अब अगला मुकाबला 19 नवंबर को JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडिम, रांची में खेला जाना है. लेकिन इस मैच के शुरू होने से पहले ही मैच में अड़चन आनी शुरू हो गई है.

मैच को लेकर कोर्ट में दायर हुई याचिका

दरअसल, इस मैच को लेकर झारखंड हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. इस याचिका में मैच को स्थगित करने या फिर सिर्फ स्टेडियम की क्षमता के आधे दर्शकों के साथ ही मैच कराने की मांग की गई है. यह याचिका झारखंड हाई कोर्ट के एडवोकेट धीरज कुमार ने दायर की है. वकील ने 100 प्रतिशत क्षमता के साथ क्रिकेट मैच के आयोजन की छूट दिये जाने का विरोध किया है. उन्होंने इस मामलें में कोर्ट से विशेष आग्रह किया है कि मामलें की सुनवाई जल्द हो. एडवोकेट धीरज कुमार ने याचिका में बताया की झारखंड में कोरोना संक्रमण की वजह से मंदिर और सभी अदालतें और अन्य कई कार्यालयों में 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ काम कर रहे हैं. ऐसे में किस आधार पर राज्य सरकार ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच मैच को 100 फीसदी क्षमता से आयोजित करने का फैसला दे दिया. याचिका में मैच को स्थगित करने अथवा शत प्रतिशत क्षमता से स्टेडियम के उपयोग पर रोक लगाने की मांग की गई है.

यह भी पढ़ें: 

Malala Yousafzai Wedding : नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई ने बर्मिंघम में किया निकाह, ट्विटर पर दी जानकारी

स्टार प्लस के शो Dance plus Season 6 में नजर आएंगे डांस के उस्ताद Prabhu Deva!

 

Tags

Advertisement