नई दिल्ली. PM Modi to launch NCC Alumni Association-प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के झांसी में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) पूर्व छात्र संघ का शुभारंभ करेंगे। वह पूर्व छात्र संघ के पहले सदस्य भी बनेंगे। इसके साथ ही देश के सीमावर्ती और तटीय जिलों के 1,283 स्कूलों में एनसीसी की शुरुआत […]
नई दिल्ली. PM Modi to launch NCC Alumni Association-प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को उत्तर प्रदेश के झांसी में राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) पूर्व छात्र संघ का शुभारंभ करेंगे। वह पूर्व छात्र संघ के पहले सदस्य भी बनेंगे। इसके साथ ही देश के सीमावर्ती और तटीय जिलों के 1,283 स्कूलों में एनसीसी की शुरुआत की जाएगी। इसमें सीमावर्ती क्षेत्रों में 896 स्कूल, तटीय क्षेत्रों में 255 और उन स्टेशनों में 132 स्कूल शामिल हैं जहां भारतीय वायु सेना मौजूद है।
झांसी में, भारत डायनेमिक्स लिमिटेड द्वारा एंटी टैंक गाइडेड मिसाइलों के प्रणोदन के लिए 400 करोड़ रुपये की परियोजना आ रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झांसी में इसका शिलान्यास करेंगे. इसके अतिरिक्त, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा बनाए गए हल्के लड़ाकू हेलीकॉप्टर को आधिकारिक तौर पर झांसी में पीएम मोदी द्वारा भारतीय वायु सेना प्रमुख को सौंप दिया जाएगा। पीएम मोदी भारतीय स्टार्ट-अप द्वारा विकसित ड्रोन भी सेना को सौंपेंगे।
वह भारतीय नौसेना को डीआरडीओ द्वारा विकसित उन्नत इलेक्ट्रॉनिक युद्ध सूट सौंपेंगे। इसे आईएनएस विक्रांत समेत नौसेना के आधुनिक युद्धपोतों पर लगाया जाएगा।
प्रधानमंत्री सौ नए सह-शिक्षा सैनिक स्कूलों का भी शुभारंभ करेंगे। इन्हें अगले दो वर्षों में निजी क्षेत्र के साथ साझेदारी में विकसित किया जाएगा।