नई दिल्ली. दिल्ली में वायु प्रदुषण का स्तर काफी बढ़ रहा है, इसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने ( SC on Delhi Pollution ) केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को फटकार लगाई है. प्रदुषण के इस बढ़ते कहर को देखते हुए आज सु्प्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को प्रदुषण को रोकने के लिए जल्द से जल्द […]
नई दिल्ली. दिल्ली में वायु प्रदुषण का स्तर काफी बढ़ रहा है, इसके चलते सुप्रीम कोर्ट ने ( SC on Delhi Pollution ) केंद्र सरकार और राज्य सरकारों को फटकार लगाई है. प्रदुषण के इस बढ़ते कहर को देखते हुए आज सु्प्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को प्रदुषण को रोकने के लिए जल्द से जल्द कोई ठोस कदम उठाने को कहा था, जिसके बाद केजरीवाल सरकार की एक अहम बैठक हुई थी, इस बैठक में अब स्कूलों ( Schools closed due to Pollution in Delhi ) को एक हफ्ते के लिए बंद करने का फैसला लिया गया है.
दिल्ली में प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने आज एक अहम बैठक की थी, जिसमें स्कूलों को एक हफ्ते के लिए स्कूलों को बंद करने का फैसला लिया गया है. साथ ही, सरकारी दफ्तरों में एक हफ्ते तक वर्क फ्रॉम होम, 3 दिनों तक कंस्ट्रक्शन साइट बंद करने का ऐलान किया गया है. केजरीवाल सरकार ने बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए निजी दफ्तरों के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं.
देशभर में वायु प्रदूषण का कहर बढ़ते ही जा रहा है, लगातार रोज़ प्रदूषण की बिगड़ती स्थिति वाकई चिंता में डालने वाली है. प्रदूषण की बढ़ती समस्या को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई की थी. सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को फटकार लगते हुए प्रदूषण से निपटने के तत्काल उपाय निकालने को कहा था. इस मामले पर सुनवाई के दौरान CJI एन वी रमना ने कहा कि “हमें तत्काल नियंत्रण के उपाय चाहिए. जरूरत पड़ी तो 2 दिन के लॉकडाउन या कुछ और सोचें. वरना लोग कैसे रहेंगे? राजनीति और सरकार से ऊपर उठकर काम करने की जरूरत है.”
प्रदूषण के मामले पर सुप्रीम कोर्ट काफी गंभीर है, सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को प्रदूषण से निपटने के लिए दो दिन का लॉकडाउन लगाने की सलाह भी दी है. दिल्ली में प्रदूषण से बिगड़ते हालातों को देखते हुए दिल्ली सरकार स्कूलों को कुछ दिनों के लिए बंद करने पर विचार कर रही है. सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में दिल्ली सरकार से जल्द से जल्द हलफनामा दाखिल करने को कहा है. अब इस मामले की अगली सुनवाई 15 नवंबर को होनी है.