मुंबई. बीते दिनों विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी को रेप ( Virushka’s daughter rape threat case ) की धमकी जा रही थी, अब धमकी देने वाले शख़्स रामनागेश श्रीनिवास अगुबथिनी (Ramnagesh Srinivas akubathini) को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी अगुबथिनी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. T20 […]
मुंबई. बीते दिनों विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की बेटी को रेप ( Virushka’s daughter rape threat case ) की धमकी जा रही थी, अब धमकी देने वाले शख़्स रामनागेश श्रीनिवास अगुबथिनी (Ramnagesh Srinivas akubathini) को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. आरोपी अगुबथिनी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.
बीते दिनों T20 सीरीज़ को लेकर भारतीय टीम को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा था, बता दें कि T20 वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं रहा, जिस वजह भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था. इसी क्रम में विराट की 9 महीने की बेटी वामिका को बलात्कार की धमकी दी जा रही थी, जिसके बाद दिल्ली महिला आयोग ने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था. अब वामिका को रेप की धमकी देने वाले 23 वर्षीय आरोपित रामनागेश श्रीनिवास अगुबथिनी (Ramnagesh Srinivas akubathini) को मुंबई पुलिस की साइबर सेल ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. अगुबथिनी पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.
विराट कोहली की 9 महीने की बेटी को जिस तरह ट्विटर पर रेप की धमकी दी गई वो बेहद शर्मनाक है। इसी टीम ने हमें हज़ारों बार गौरवांवित महसूस कराया है, हार पे ये घटियापन क्यों?
मैंने दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया है, 9 महीने की बच्ची को रेप की धमकी देने वाले सभी गिरफ्तार हों! pic.twitter.com/WhLrK4MTME
— Swati Maliwal (@SwatiJaiHind) November 2, 2021
इस मामले पर दिल्ली महिला आयोग की चेयरपर्सन स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया था कि जिस तरह से 9 महीने की बच्ची को ट्विटर पर धमकियां मिल रही हैं वो बेहद शर्मनाक है.