UPSC उत्तरप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन : उत्तरप्रदेश. UPSC उत्तरप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के डेट्स की घोषणा कर दी है. आयोग द्वारा दी जानकारी के अनुसार परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। आयोजित होने वाली परीक्षा के माध्यम से लोक निर्माण विभाग (पी.डब्ल्यू.डी.), आवास एवं शहरी नियोजन […]
उत्तरप्रदेश. UPSC उत्तरप्रदेश पब्लिक सर्विस कमीशन (UPPSC) ने यूपी स्टेट इंजीनियरिंग सर्विस एग्जाम के डेट्स की घोषणा कर दी है. आयोग द्वारा दी जानकारी के अनुसार परीक्षा 23 जनवरी 2022 को आयोजित की जाएगी। आयोजित होने वाली परीक्षा के माध्यम से लोक निर्माण विभाग (पी.डब्ल्यू.डी.), आवास एवं शहरी नियोजन विभाग, नगर विकास विभाग एवं अन्य विभागों में कुल 281 पदों पर भर्ती की जाएगी। आपको बता दें इस परीक्षा के लिए 1.38 लाख आवेदन किए गए है. आयोजित होने वाली परीक्षा कुल 850 अंको की होगी, जिसमें 750 अंको की लिखित परीक्षा और 100 अंको का इंटरव्यू राउंड होगा।
ऐसे किया जायेगा उम्मीदवारों का चयन
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के माध्यम से शार्ट लिस्ट किया जाएगा। इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों के ओरिजिनल सर्टिफिकेट्स का वैरीफिकेशन होगा और बिना डाक्यूमेंट्स के उम्मीदवार को इंटरव्यू में शामिल नहीं किया जाएगा। आपको बता दें इंटरव्यू में उम्मीदवारों को 4 रीसेंट पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आनी होगी, जिसमें दो फोटोज अनअटेस्टेड होंगी और दो फोटोज कैंडिडेट ने जिस संस्थान से पढ़ाई की है उसके एचओडी से अटेस्टेड होनी चाहिए.