नई दिल्ली. Indri Indian Open Polo Championships गारचा ग्रुप ने दिखा दिया कि अगर उसके टॉप खिलाड़ी उपलब्ध न भी हों तो भी उसकी टीम अपनी मौजूदगी दर्ज करने का माद्दा रखती है। प्लस 11 हैंडिकैप के खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए इस टीम ने सोनो पोलो क्लब को कड़े संघर्ष में 5-4 से हराकर […]
नई दिल्ली. Indri Indian Open Polo Championships गारचा ग्रुप ने दिखा दिया कि अगर उसके टॉप खिलाड़ी उपलब्ध न भी हों तो भी उसकी टीम अपनी मौजूदगी दर्ज करने का माद्दा रखती है। प्लस 11 हैंडिकैप के खिलाड़ियों के साथ खेलते हुए इस टीम ने सोनो पोलो क्लब को कड़े संघर्ष में 5-4 से हराकर इंद्री इंडियन ओपन पोलो चैम्पयनशिप में तीसरा स्थान हासिल किया। गारचा ग्रुप की ओर से बशीर अली और गरार्डो मैज़िनी ने दो-दो और लोकेंद्र सिंह ने एक गोल किये जबकि सोनो क्लब की ओर से सवाय पदमनाभ सिंह ने दो और एरिक वॉटसन और केएस राठौर ने एक-एक गोल किये। जयपुर के महाराज भवानी सिंह के नाती पदमनाभ सिंह जहां आकर्षण का केंद्र रहे वहीं अंगत कालान जैसे आला दर्जे के अंतरराष्ट्रीय खिलाडी ने अच्छे तालमेल का परिचय देते हुए गारचा की जीत में अहम भूमिका निभाई।
मैच के बाद अंगद ने इस चैम्पियनशिप को मील का पत्थर बताया और विश्वास ज़ाहिर किया कि यदि इसी तरह से सपॉन्सर्स का सहयोग मिलता रहे तो यह खेल दोबारा पुराने मुकाम पर पहुंच सकता है। पिकाडली ग्रुप इस चैम्पियनशिप का आयोजक है। अब संडे को सुपर संडे बनाने के लिए जिंदल पैंथर्स और सहारा वॉरियर्स की टीमों ने कमर कस ली है। जिंदल की ओर से इसके ओनर नवीन जिंदल जहां बतौर प्रतियोगी दिखाई देंगे तो वहीं इसी टीम के सिमरन शेरगिल सबसे अधिक हैंडिकैप (+6) वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। वहीं सहारा वॉरियर्स की टीम दो अर्जेटीनी खिलाड़ियों पर निर्भर है। इस टीम ने पिछले तीन वर्षों में भारत में सबसे अधिक खिताब जीतने का कमाल किया है।