Advertisement

REET Result 2021 : रीट में बीएड और डीएलड वालों का परिणाम रोका गया

राजस्थान. REET Result 2021 राजस्थान अध्यापक शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम मंगलवार सुबह घोषित कर दिया गया है. सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जाकर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अदालत के आदेश का पालन करते हुए रीट लेवल-1 में […]

Advertisement
REET Result 2021
  • November 3, 2021 5:14 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

राजस्थान. REET Result 2021 राजस्थान अध्यापक शिक्षक पात्रता परीक्षा का परिणाम मंगलवार सुबह घोषित कर दिया गया है. सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जाकर राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रिजल्ट चेक कर सकते हैं। राजस्थान बोर्ड अध्यक्ष डीपी जारौली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि अदालत के आदेश का पालन करते हुए रीट लेवल-1 में बीएड और डीएलएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोका गया है। दरअसल, कोर्ट द्वारा उन सभी उम्मीदवारों का रिजल्ट को रोक दिया जो अनुचित साधनों से परीक्षा में शामिल हुए थे. कोर्ट ने परीक्षाओं के जांच के आदेश दिए है, जिसके बाद ही बोर्ड इन विषयों का रिजल्ट जारी करेगा।

इन अभियर्थियों ने किया टॉप

बता दें रीट लेवल-1 में परीक्षा में अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी और उदयपुर के गोविंद सोनी ने 148 अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त करके टॉप किया है जबकि लेवल-2 में श्रीगंगानगर के कीरतसिंह, बीकानेर की सुरभि पारीक, राजसमन्द के निंबाराम को पहला स्थान मिला है। रिजल्ट फाइनल आंसर की के आधार पर तैयार किया गया है.

यह भी पढ़ें:

ताज नगरी आगरा में बिक रही सोने की मिठाई, कीमत 30 हजार रुपये किलो

Uproar after Laborer’s Death in Refinery छह गाड़ियों को लगाई आग

 

Tags

Advertisement