Advertisement

Dengue: दिल्ली में डेंगू बेकाबू, हफ्ते भर में 531 नए मरीज,इन इलाकों में सबसे ज़्यादा केस

नई दिल्ली. Dengue राजधानी दिल्ली में डेंगू अपने पैर पसारने लगा है. दिल्ली में डेंगू के अबतक 1500 केस दर्ज किए गए है. ख़बरों के मुताबिक अबतक डेंगू से राजधानी में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले एक हफ्ते में दिल्ली एनसीआर में डेंगू के 537 नए केस मिले है. आपको बता […]

Advertisement
Dengue
  • November 1, 2021 8:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. Dengue राजधानी दिल्ली में डेंगू अपने पैर पसारने लगा है. दिल्ली में डेंगू के अबतक 1500 केस दर्ज किए गए है. ख़बरों के मुताबिक अबतक डेंगू से राजधानी में 6 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं, पिछले एक हफ्ते में दिल्ली एनसीआर में डेंगू के 537 नए केस मिले है. आपको बता दें अकेले अक्टूबर माह में दिल्ली में डेंगू के 1 हजार 137 मामले सामने आ चुके है. जबकि सितम्बर माह में राजधानी में डेंगू के केस मात्र 217 थे.

साल 2017 के बाद डेंगू के सार्वधिक केस
दिल्ली में डेंगू के केस बढ़ते जा रहें है और परिस्थिति अब आउट ऑफ़ कण्ट्रोल हो रही है. कई इलाकों में डेंगू के सार्वधिक नए केस सामने आए है. दिल्ली नगर निगम की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 5 साल में अक्टूबर माह में डेंगू के सबसे ज़्यादा केस सामने आए है. इससे पहले 2016 में डेंगू के 1,517 और 2017 में 2,022 मरीज सामने आए थे. जबकि, 2018 में 1,114, 2019 में 787 और 2020 में 346 मामले रिपोर्ट किए गए थे.

 

साल 2017 के बाद डेंगू से सबसे ज़्यादा मौत
वही दिल्ली में डेंगू से मरने वालो की संख्या भी 2017 के बाद सबसे ज्यादा है. 2018 में 4, 2019 में 2 और 2020 में एक मरीज की जान डेंगू से गई थी. वही इस बार अभी तक डेंगू से 6 लोगो की मौत हो गई है. नगर निगम की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले हफ्ते 134 डेंगू के मामले उत्तरी दिल्ली नगर निगम में सामने आए है. वही दक्षिणी दिल्ली नगर निगम में 127 मरीज, पूर्वी दिल्ली में 69 डेंगू के मरीज सामने आए है. अब तक सबसे ज्यादा 122 मामले साउथ दिल्ली, 120 मामले सेंट्रल दिल्ली, 96-96 मामले शाह (साउथ) और वेस्ट दिल्ली में सामने आ चुके हैं. वहीं, 89 मामले नजफगढ़ में आ चुके है.

स्वास्थ मंत्री ने की बैठक

बढ़ते डेंगू के मामलों पर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने सोमवार को समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा की कई गरीब लोगों का इलाज सही से नहीं किया जाता और उनकी मौत हो जाती है, वहीं, हमे डेंगू के खिलाफ ज़मीनी स्थर पर काम करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा की केंद्र की ओर से एक्सपर्ट की टीम भेजी जा रही है और हॉटस्पॉट इलाकों पर नजर रखने की जरूरत है.

 

यह भी पढ़ें:

India GDP Growth : इंडिया में GDP ग्रोथ में आई रिकॉर्ड तेज़ी, पहली तिमाही में ही 20.1 % GDP growth

Diwali 2021: More gold buyers in smaller towns on Dhanteras : दीवाली 2021: धनतेरस पर छोटे शहरों में सोने के अधिक खरीदार

 

Tags

Advertisement