उत्तर प्रदेश. UP उत्तर प्रदेश में 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से मिली है. ख़ुफ़िया एजेंसी को यह धमकी शनिवार को मिली थी जिसके बाद ख़ुफ़िया एजेंसी अलर्ट मोड में आ गई है. जिन स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई, उनमें वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, […]
उत्तर प्रदेश. UP उत्तर प्रदेश में 46 रेलवे स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई है. यह धमकी आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से मिली है. ख़ुफ़िया एजेंसी को यह धमकी शनिवार को मिली थी जिसके बाद ख़ुफ़िया एजेंसी अलर्ट मोड में आ गई है. जिन स्टेशनों को उड़ाने की धमकी दी गई, उनमें वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज समेत 46 स्टेशन शामिल है। धमकी मिलने के बाद सभी मुख्य स्टेशनों की सुरक्षा बढ़ दी गई है. इसके साथ ही सीसीटीवी कैमरों से भी नजर रखी जा रही है।
ख़ुफ़िया एजेंसी को आतंकी धमकी मिलने के बाद जीआरपी, आरपीएफ व डाग स्क्वाड ने स्टेशन की सुरक्षा पर तीखी नज़र रखनी शुरू कर दी. शनिवार देर रात पीडीडीयू जंक्शन पर जीआरपी कोतवाल सुरेश सिंह, आरपीएफ इंस्पेक्टर संजीव कुमार ने फोर्स के साथ सभी प्लेटफार्म पर तलाशी शुरू करा दी। वहीं जंक्शन से गुजरने वाली दर्जनों ट्रेनों व यात्रियों के सामान की भी तलाशी के साथ-साथ सुरक्षाकर्मियों की तैनाती भी जगह-जगह कर दी गई है।