Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Yusuf Hussain Death: दिग्गज अभिनेता यूसुफ हुसैन ने दुनिया को कहा अलविदा, हंसल मेहता बोले- ‘आज अनाथ हो गया’

Yusuf Hussain Death: दिग्गज अभिनेता यूसुफ हुसैन ने दुनिया को कहा अलविदा, हंसल मेहता बोले- ‘आज अनाथ हो गया’

मुंबई, बॉलीवुड और टेलीवर्ल्ड के दिग्गज अभिनेता यूसुफ हुसैन ( Yusuf Hussain Death ) अब इस दुनिया में नहीं रहे. यूसुफ हुसैन ने कल अपनी अंतिम सांसे ली. इस बात की जानकारी खुद यूसुफ हुसैन के दामाद हंसल मेहता ने दी. यूसुफ हुसैन के निधन पर हंसल मेहता ने एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए […]

Advertisement
Yusuf Hussain Death
  • October 30, 2021 11:32 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, बॉलीवुड और टेलीवर्ल्ड के दिग्गज अभिनेता यूसुफ हुसैन ( Yusuf Hussain Death ) अब इस दुनिया में नहीं रहे. यूसुफ हुसैन ने कल अपनी अंतिम सांसे ली. इस बात की जानकारी खुद यूसुफ हुसैन के दामाद हंसल मेहता ने दी. यूसुफ हुसैन के निधन पर हंसल मेहता ने एक भावुक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा कि वे अनाथ हो गए हैं. हंसल मेहता के इस पोस्ट पर सभी बॉलीवुड और टीवी जगत के कलाकार यूसुफ हुसैन को श्रद्धांजलि देते हुए हंसल मेहता को सांत्वना दे रहे हैं.

हंसल मेहता ने शेयर की भावुक पोस्ट

यूसुफ हुसैन के निधन पर उनके दमाद हंसल मेहता ने एक भावनात्मक पोस्ट शेयर की. इसमें उन्होंने लिखा, मैंने शाहिद के दो शेड्यूल पूरे कर लिए थे, और हम फंस गए.मैं परेशान था. एक फिल्ममेकर के रूप में मेरा करियर खत्म होने वाला था. तभी वह मेरे पाए आए और कहा कि मेरे पास एक फिक्सड डिपॉजिट है, अगर तुम इतनी परेशानी में हो तो वह मेरे किसी काम का नहीं है, उन्होंने एक चेक लिखा और शाहिद पूरी हुई. ऐसे थे युसूफ हुसैन, एक ससुर नहीं बल्कि एक पिता. अगर जिंदगी होती तो उनके रूप में होती.’

आगे हंसल मेहता ने लिखा, ‘आज वह चले गए. स्वर्ग में सभी लड़कियों को यह याद दिलाने के लिए कि वह दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की हैं और लड़कों के लिए कि वे सबसे हसीन नौजवान हैं. युसूफ साब मैं इस जिंदगी में आपका ऋणी रहूंगा. मैं आज सच में अनाथ हो गया हूं. जिंदगी अब फिर कभी पहले जैसी नहीं रहेगी. मुझे आपकी बहुत याद आएगी. मेरी उर्दू अब खराब रहेगी.’

दिल चाहता है और रईस जैसी फिल्मों में कर चुके हैं काम

अभिनेता यूसुफ हुसैन अपनी नैचुरल एक्टिंग के लिए जाने जाते थे. बॉलीवुड के साथ-साथ टीवी जगत को भी नायाब प्रोजेक्ट्स दिए हैं. विवाह, दिल चाहता है, रईस और धूम 2 जैसी फिल्मों में भी यूसुफ खान काम कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें :

Aryan khan released from jail: क्रूज़ ड्रग्स केस में फंसे आर्यन खान जेल से रिहा

2nd Day Of Modi’s Europe Tour फ्रांस समेत तीन देशों के राष्ट्राध्यक्षों से मिलेंगे Pm

 

Tags

Advertisement