Agni-5: भारत ने 5000 किलोमीटर तक मार करने वाली अग्नि-5 का किया सफल परीक्षण, चीन-पाकिस्तान में बढ़ी बेचैनी

नई दिल्ली.  Agni-5 भारतीय सेना की ताकत अब और मजबूत होने जा रही है. बुधवार को सतह से सतह वॉर करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है. इस मिसाइल को एपीजे अब्दुल कलाम दीप से लॉन्च किया गया है और इसकी वॉर करने की क्षमता 5000 किलोमीटर तक है. ख़बरों के मुताबिक […]

Advertisement
Agni-5: भारत ने 5000 किलोमीटर तक मार करने वाली अग्नि-5 का किया सफल परीक्षण, चीन-पाकिस्तान में बढ़ी बेचैनी

Aanchal Pandey

  • October 27, 2021 10:16 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली.  Agni-5 भारतीय सेना की ताकत अब और मजबूत होने जा रही है. बुधवार को सतह से सतह वॉर करने वाली बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया गया है. इस मिसाइल को एपीजे अब्दुल कलाम दीप से लॉन्च किया गया है और इसकी वॉर करने की क्षमता 5000 किलोमीटर तक है. ख़बरों के मुताबिक मिसाइल को आज शाम 7 बजकर 50 मिनट पर लॉन्च किया गया था. इस मिसाइल के सैन्य शक्ति में आने से भारतीय सैन्य शक्ति पहले से और मजबूत हो जाएगी। इस मिसाइल के सफल परिक्षण से चीन और पाकिस्तान तनाव में आ गए हैं और इसकी रेंज पर बहस कर रहे हैं.

खास है अग्नि-5 मिसाइल

अग्नि-5 की मारक क्षमता को लेकर बताया गया है कि यह 5000 किलोमीटर तक वॉर कर सकती है. इस मिसाइल की ताकत और मिसाइल से अधिक मानी जा रही है क्योंकि इसके इंजन को ३ चरण वाले ठोस ईधन से बनाया गया है. इसकी क्षमता और सटीकता अन्य मिसाइल के तुलना मे ज़्यादा रहने वाली है. अग्नि-5 अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल (Agni-V ICBM) का वजन 50 हजार किलोग्राम है. यह 17.5 मीटर लंबी है. अग्नि-5 मिसाइल मे 1500 किलो के परमाणु हथियार को लगाया जा सकता है और अग्नि-5 एक बार में कई टारगेट को ध्वस्त कर सकती है. इस मिसाइल के एशिया-यूरोप और अफ्रीका के कई हिसों तक वॉर किया जा सकता है.

यह भी पढ़ें:

Sudan coup: पीएम गिरफ्तार, जानें सूडान के तख्तापलट की वजहें

28 Oct Ahoi Ashtami Wishes Messages Greetings

 

Tags

Advertisement