UPSC 2021: यूपीएससी ने जारी किये भर्तियों की लिखित परीक्षा के रिजल्‍ट, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली. लोक सेवा संघ आयोग (UPSC) ने सहायक निदेशक जनगणना संचालन(तकनीकी) RGI (सांख्यिकीय अधिकारी-योजना सांख्यिकी), GNCTD सीनियर साइंटिस्‍ट असिस्‍टेंट समेत अन्‍य पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए है. आयोग ने इन परीक्षाओं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर साझा किया है. क्वालिफाइड उम्मीदवार आगे की परीक्षाओं में होंगे […]

Advertisement
UPSC 2021: यूपीएससी ने जारी किये भर्तियों की लिखित परीक्षा के रिजल्‍ट, ऐसे करें चेक

Aanchal Pandey

  • October 27, 2021 1:26 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. लोक सेवा संघ आयोग (UPSC) ने सहायक निदेशक जनगणना संचालन(तकनीकी) RGI (सांख्यिकीय अधिकारी-योजना सांख्यिकी), GNCTD सीनियर साइंटिस्‍ट असिस्‍टेंट समेत अन्‍य पदों के लिए आयोजित की गई परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिए है. आयोग ने इन परीक्षाओं का परिणाम आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर साझा किया है.

क्वालिफाइड उम्मीदवार आगे की परीक्षाओं में होंगे शामिल

आपको बता दें संघ द्वारा 19 सितम्बर को आयोजित की गई असिस्टेंट डायरेक्टर ऑफ सेंसस ऑपरेशन (तकनीकी), आरजीआई पद की परीक्षाओं में कुल 89 उमीदवारों ने क्वालीफाई किया है. वही सांख्यिकीय अधिकारी (योजना-सांख्यिकी), जीएनसीटीडी के चयन के लिए इंटरव्‍यू राउंड के लिए 127 उम्मीदवारों का चयन किया गया है. रक्षा मंत्रालय के वरिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (मैकेनिकल) के लिए आयोजित परीक्षा में 38 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया है.ये सभी उम्मीदवार आने वाली मुख्य परीक्षाओं में शामिल हो सकते है. उम्मीदवार परीक्षा का परिणाम जानने के लिए संघ की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

ऐसे करे रिजल्ट चेक
1- सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट (upsc.gov.in) पर जाएं।
2- होमपेज पर दिख रहे रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3 – उम्मीदवार अपनी जानकारी दर्ज करें।
4-पीडीऍफ़ को भविष्य के लिए सेव कर लें.

यह भी पढ़ें:

नवाब मलिक ने समीर वानखेड़े का खोला बड़ा राज, जारी किया ‘निकाहनामा’

T20 World Cup 2021 टी20 के इतिहास में आज पहली बार इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच होगी टक्कर

 

Tags

Advertisement