जम्मू कश्मीर: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में T20 वर्ल्डकप का मुकाबला खेला गया, जिसमे पाकिस्तान ने मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया था. इस जीत से पुरे पाकिस्तानी खेमे में खुशाली का माहौल था. वही जम्मू कश्मीर में कुछ पाकिस्तानी फैंस जीत का जश्न मना रहे थे ऐसे 6 […]
जम्मू कश्मीर: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में T20 वर्ल्डकप का मुकाबला खेला गया, जिसमे पाकिस्तान ने मैच को 10 विकेट से अपने नाम किया था. इस जीत से पुरे पाकिस्तानी खेमे में खुशाली का माहौल था. वही जम्मू कश्मीर में कुछ पाकिस्तानी फैंस जीत का जश्न मना रहे थे ऐसे 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. चक मंगा क्षेत्र में कुछ लोग जीत का जश्न बना रहे थे, जिसकी सूचना पुलिस को मिलते ही पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया.
हिरासत में लेने पर महबूबा मुफ़्ती का तंज
कश्मीरियों के पकड़े जाने के बाद महबूबा मुफ़्ती ने ट्वीट करते हुए इसकी कड़ी निंदा की और इसे गलत ठहराया। उन्होंने ट्वीट में लिखा हमें विराट कोहली से सीखने की जरूरत है, जिन्होंने मैच के हारते ही पाकिस्तानी टीम को बधाई दी.सभी क्रिकेट फैंस कल भारत की हार के बाद निराश थे और पाकिस्तानी टीम की प्रशंसा कर रहे लोगो पर नारेबाजी कर रहे थे. जिसमें कुछ लोग जानलेवा नारेबाजी भी कर रहे है-‘देश के गद्दारों को गोली मारो’.
Why such anger against Kashmiris for celebrating Pak’s win? Some are even chanting murderous slogans- desh ke gadaaron ko goli maaro/calling to shoot traitors. One hasnt forgotten how many celebrated by distributing sweets when J&K was dismembered & stripped of special status pic.twitter.com/dCKQtj5Uu7
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) October 25, 2021