Advertisement

UPSC CAPF DAF 2021: क्‍वालिफाइड कैंडिडेट्स के लिए डीएफ जारी, ऐसे करें रजिस्‍ट्रेशन

दिल्ली. UPSC CAPF DAF 2021 लोक सेवा संघ आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (असिस्‍टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2021 के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) जारी कर दिया है. सभी उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें 03 नवंबर से पहले संघ की आधिकारिक वेबसाइट (upsconline.nic.in) पर जाकर DAF फॉर्म जमा करना होगा। बता दें […]

Advertisement
UPSC CAPF DAF 2021
  • October 22, 2021 9:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

दिल्ली. UPSC CAPF DAF 2021 लोक सेवा संघ आयोग (UPSC) ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (असिस्‍टेंट कमांडेंट) परीक्षा 2021 के लिए डिटेल्ड एप्लीकेशन फॉर्म (DAF) जारी कर दिया है. सभी उम्मीदवार जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्ण की है उन्हें 03 नवंबर से पहले संघ की आधिकारिक वेबसाइट (upsconline.nic.in) पर जाकर DAF फॉर्म जमा करना होगा। बता दें उम्मीदवार को भर्ती प्रक्रिया के अगले चरण में पहुंचने के लिए इस फॉर्म को भरना अनिवार्य है.

उम्मीदवार को फॉर्म भरने के लिए UPSC की आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर अपने रोल नंबर और अन्य व्यक्तिगत डिटेल्‍स का उपयोग कर खुद को रजिस्‍टर करना होगा। बिना रजिस्ट्रेशन के उमीदवार DAF फॉर्म को नहीं भर सकते। रजिस्ट्रेशन करने के बाद उमीदवार को लॉग-इन डिटेल्स मिलेंगी जिससे उम्मीदवार फॉर्म को भर सकते है.

UPSC CAPF DAF 2021: ऐसे भरे एप्लिकेशन फॉर्म

1- आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाएं
2- होमपेज पर दिख रहे DAF के लिंक पर क्लिक करें.
3 – रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक कर डेअतिलस दर्ज करे.
4- विस्तृत आवेदन पत्र- II भरें और सबमिट करें .

बता दें इससे पहले, आयोग ने CAPF (AC) रिजल्‍ट जारी किया था. पास हुए सभी उम्मीदवार अब शारीरिक परीक्षा और मेडिकल टेस्‍ट के लिए आमंत्रित किए जाएंगे.

यह भी पढ़े:

FATF से पाकिस्तान को बड़ा झटका, नहीं मिली ग्रे लिस्ट से निजात

Antim से सलमान ने शेयर किया Aayush Sharma का राहुलिया भाई कैरेक्टर

 

 

Tags

Advertisement