Advertisement
  • होम
  • headlines
  • Coronavirus India Update : कोरोना की रफ्तार घटी 24 घंटे में 13058 नये केस, केरल में 6676 मामले

Coronavirus India Update : कोरोना की रफ्तार घटी 24 घंटे में 13058 नये केस, केरल में 6676 मामले

नई दिल्ली, Coronavirus Update : India में Corona के मामले लगातार लगातार कम हो रहे हैं, Ministry of Health की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में Covid 19 के 13,058 नए मामले मिले हैं. वहीँ इस दौरान 19,470 लोगों ने इस बीमारी से रिकवरी की है. इस तरह से […]

Advertisement
Coronavirus Update
  • October 19, 2021 10:47 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, Coronavirus Update : India में Corona के मामले लगातार लगातार कम हो रहे हैं, Ministry of Health की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे में Covid 19 के 13,058 नए मामले मिले हैं. वहीँ इस दौरान 19,470 लोगों ने इस बीमारी से रिकवरी की है. इस तरह से अब कोरोना का रिकवरी रेट देश में 19.14 प्रतिशत हो गया है जो कि मार्च 2020 के बाद सबसे अच्छी स्थिति में है. वहीँ, कोरोना हॉटस्पॉट बने केरल की बात करें तो यहाँ से भी राहत की खबर है, बीते 24 घंटे में यहाँ से भी केवल 6,667 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं.

तेज़ी से बढ़ रहा वैक्सीनेशन अभियान

बात देश के वैक्सीनेशन अभियान की करें तो यहाँ काफी तेज़ी से आगे बढ़ रहा है जिसके देश भर में अब 98.67 करोड़ वैक्सीन की डोज़ेस दी जा चुकी है. बात कोरोना टेस्टिंग की करें तो यह भी तेज़ी से हो रहा है. देश भर में अब तक कुल 59,31,06,188 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है. वहीँ 24 घंटों में 11,81,3174 सैंपल की जांच की गई है. त्योहारों के सीज़न के बीच कोरोना मामलों तेज़ी से कमी वास्तव में राहत की खबर है. ऐसे में आप और हमें चाहिए की हम मिलकर तमाम कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन कर खुद को अपने परिवार को सुरक्षित रखे जिससे हम कोरोना की तीसरी लहर को रोकने में कारगर साबित हों.

यह भी पढ़ें :

Arun Govil in films : दशकों बाद फिल्मों में नज़र आएंगे ‘टीवी के राम’, इस बॉलीवुड फिल्म से कर रहे हैं वापसी

NIA to Probe Civilian Killings in the Valley : घाटी में नागरिकों की हत्या के मामलों की जांच करेगी एनआईए

 

Tags

Advertisement