RRB-NTPC RESULT: जल्द जारी होंगे एनटीपीसी सीबीटी 1 के रिजल्ट, ऐसे करें चेक

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे की ओर से NTPC भर्ती के लिए पहले राउंड की परीक्षा आयोजित की गई थी. अलग-अलग चरणों में हुई इस परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) सीबीटी 1 रिजल्‍ट जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपना परिणाम  रेलवे बोर्ड की वेबसाइट (www.rrbcdg.gov.in) पर जाकर प्राप्त […]

Advertisement
RRB-NTPC RESULT: जल्द जारी होंगे एनटीपीसी सीबीटी 1 के रिजल्ट, ऐसे करें चेक

Aanchal Pandey

  • October 18, 2021 7:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. भारतीय रेलवे की ओर से NTPC भर्ती के लिए पहले राउंड की परीक्षा आयोजित की गई थी. अलग-अलग चरणों में हुई इस परीक्षा का परिणाम जल्द घोषित किया जाएगा. रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) सीबीटी 1 रिजल्‍ट जारी करेगा. रिजल्ट जारी होने के बाद कैंडिडेट्स अपना परिणाम  रेलवे बोर्ड की वेबसाइट (www.rrbcdg.gov.in) पर जाकर प्राप्त कर सकते है.

पहले ही जारी हुई प्रोविज़नल आंसर की

बता दें इस परीक्षा के लिए प्रोविजनल आसंर-की पहले ही जारी की जा चुकी है, और इसके लिए ऑब्जेक्शन विंडो भी बंद हो चुकी है. रिजल्ट में उमीदवारों को फाइनल आंसर की,स्कोरकार्ड और आरआरबी एनटीपीसी कटऑफ भी जारी हो सकती है. सीबीटी-1 परीक्षा में सफल हुए छात्रों को सीबीटी-2 परीक्षा के लिए योग्य होंगे। उसके बाद टाइपिंग स्किल टेस्ट / कंप्यूटर आधारित एप्टीट्यूड टेस्ट (पद के अनुसार) और फिर डॉक्यूमेट वैरीफिकेशन/ मेडिकल टेस्ट से सफल अभियार्तियों का चयन होगा।

RRB-NTPC रिजल्ट रीजनल वेबसाइट पर उपलब्ध होगा

सभी उमीदवार RRB-NTPC के रिजल्ट को अपने रीजन के हिसाब से डाउनलोड कर सकते है. जिस रीजन से उमीदवार ने आवेदन किया हो और परीक्षा दी हो, उस रीजन की वेबसाइट से उमीदवार अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते है. बता दें रेलवे की ओर से कुल 35,281 पदों के लिए यह परीक्षा आयोजित की गई है. इनमें क्लर्क सह टाइपिस्ट, लेखा लिपिक सह सहित गैर-तकनीकी लोकप्रिय श्रेणी के पदों के लिए आवेदन मंगाए गए थे. इसके लिए 1.25 करोड़ से अधिक उम्मीदवारों ने आवेदन किया था. आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा का आयोजन 15 भाषाओं में किया था. सभी उमीदवार निचे दिए गए विभिन्य रीजन के वेबसाइट पर जाकर प्राप्त कर सकते है.

– आरआरबी गुवाहाटी (rrbguwahati.gov.in)
– आरआरबी पटना (rrbpatna.gov.in)
– आरआरबी रांची (rrbranchi.gov.in)
– आरआरबी मुजफ्फरपुर (rrbmuzaffarpur.gov.in)
– आरआरबी इलाहाबाद (rrbald.gov.in)

– आरआरबी अहमदाबाद (rrbahmedabad.gov.in)
– आरआरबी अजमेर (rrbajmer.gov.in)
– आरआरबी चंडीगढ़ (rrbcdg.gov.in)
– आरआरबी बैंगलोर (rrbbnc.gov.in)

– आरआरबी सिलीगुड़ी (rrbsiliguri.org)
– आरआरबी कोलकाता (rrbkolkata.gov.in)
– आरआरबी मालदा (rrbmalda.gov.in)
आरआरबी भोपाल (rrbbplpl.nic.in)
– आरआरबी गोरखपुर (rrbgorakhpur.gov.in)
– आरआरबी भुवनेश्वर (rrbbbs.gov.in)
– आरआरबी बिलासपुर (rrbbilaspur.gov.in)
– आरआरबी सिकंदराबाद (rrbsecunabad.nic.in)
– आरआरबी जम्मू (rrbjammu.nic.in)
– आरआरबी चेन्नई (rrbchennai.gov.in)
– आरआरबी तिरुवनंतपुरम (rrbthiruvananthpuram.gov.in)

यह भी पढ़ें :

HEAVY RAIN ALERT: केरल में भारी बारिश से अबतक 26 की मौत, उत्तरभारत में हाई अलर्ट

Cm Charanjeet signh and sidhu Meeting सीएम चन्नी से मिले नवजोत सिंह सिद्धू

 

Tags

Advertisement