नई दिल्ली. Coronavirus India Update : कोरोना को लेकर देश भर से आज फिर बड़ी राहत की ख़बर है. हालाँकि 11 अक्टूबर की तुलना में आज कोरोना केसों में कुछ उछाल ज़रूर आया है. 24 घंटों की बात करें तो देश भर में 15,823 संक्रमण के नए मरीज़ सामने आए हैं. इस दौरान 22,844 लोगों […]
नई दिल्ली. Coronavirus India Update : कोरोना को लेकर देश भर से आज फिर बड़ी राहत की ख़बर है. हालाँकि 11 अक्टूबर की तुलना में आज कोरोना केसों में कुछ उछाल ज़रूर आया है. 24 घंटों की बात करें तो देश भर में 15,823 संक्रमण के नए मरीज़ सामने आए हैं. इस दौरान 22,844 लोगों ने संक्रमण की जंग से रिकवरी की है वहीँ इसके चलते देश में अब कोरोना मरीजों की रिकवरी रेट 98.06 प्रतिशत हो गई है. बात करें कोरोना हॉटस्पॉट बने केरल की तो यहाँ भी 11 अक्टूबर की तुलना में कुछ मरीज़ों की संख्या बढ़ी है. बीते 24 घण्टे में यहाँ से 7,823 नए मरीज़ सामने आए हैं.
कोरोना वैक्सीनेशन का अभियान तेज़ी से काम कर रहा है जिसके तहत देश भर में अब वैक्सीनेशन का आंकड़ा 97 करोड़ को छूने वाला है. बात कोरोना टेस्टिंग की करें तो यह भी अपने उच्चतम स्तर पर काम कर रहा है. देश में अब तक कुल 58,63,63,442 कोरोना सैंपल की जांच की जा चुकी है वहीँ 24 घंटों में 13,25,399 सैंपल की जांच की गई है. त्योहारों के सीज़न के बीच कोरोना मामलों में राहत वास्तव सुकून देने वाली ख़बर है. ऐसे में आप और हम मिलकर तमाम कोरोना दिशा-निर्देशों का पालन कर कोरोना की तीसरी लहर को रोक सटे सकते हैं.