असम. असम से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यह पूल टूटने से 30 बच्चों के घायल होने की खबर आ रही है. असम के करीमगंज जिले में एक हैंगिंग ब्रिज टूट ( Assam Bridge Collapse ) गया है, यह ब्रिज जिस समय टुटा उस समय कुछ स्कूली छात्र अपने घर लौट […]
असम. असम से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आ रही है. यह पूल टूटने से 30 बच्चों के घायल होने की खबर आ रही है. असम के करीमगंज जिले में एक हैंगिंग ब्रिज टूट ( Assam Bridge Collapse ) गया है, यह ब्रिज जिस समय टुटा उस समय कुछ स्कूली छात्र अपने घर लौट रहे थे. पूल टूटने की वजह से इन छात्रों के घायल होने की खबर है.
खबरों के मुताबिक सोमवार को चेरागी विद्यापीठ हाई स्कूल के छात्र पढ़कर घर लौट रहे थे. जिस वक्त वे लोग लौट रहे थे तब पुल टूट गया. अचानक से पुल के टूटने से कई छात्र नदी में गिर गए, जिसे देखकर स्थानीय लोग उन्हें बचाने के लिए वहां पहुंचे. लेकिन, इस दुर्घटना में 30 छात्र बुरी तरह से ज़ख़्मी हो गए हैं. इन्हें पास के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. स्थानीय लोगों ने बताया कि यह पुल सिर्फ तीन साल पुराना था.