पंजाब में पाकिस्तानी ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 30 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

नई दिल्ली. सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार देर रात पंजाब के अमृतसर में राजाताल में सीमा पर बाड़ के पास से एक पाकिस्तानी तस्कर को गिरफ्तार किया।nतस्कर के पास से छह पैकेट हेरोइन बरामद की गई, जिसकी पहचान काशी अली के रूप में हुई है। बीएसएफ के डीआईजी भूपिंदर सिंह ने मीडिया को बताया, “हमने […]

Advertisement
पंजाब में पाकिस्तानी ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 30 करोड़ रुपये की हेरोइन जब्त

Aanchal Pandey

  • October 3, 2021 2:22 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. सीमा सुरक्षा बल ने शनिवार देर रात पंजाब के अमृतसर में राजाताल में सीमा पर बाड़ के पास से एक पाकिस्तानी तस्कर को गिरफ्तार किया।nतस्कर के पास से छह पैकेट हेरोइन बरामद की गई, जिसकी पहचान काशी अली के रूप में हुई है।

बीएसएफ के डीआईजी भूपिंदर सिंह ने मीडिया को बताया, “हमने हेरोइन के 6 पैकेट बरामद किए हैं और एक पाकिस्तानी तस्कर काशी अली को कल रात पंजाब के राजाताल में बॉर्डर फेंसिंग के पास से गिरफ्तार किया है। पैकेटों को पाकिस्तानी मार्किंग वाले बैग में रखा गया था।”

हेरोइन के इन 6 पैकेटों का वजन करीब 6.3 किलो है। दुनिया भर में इस दवा की कीमत करीब 30 करोड़ रुपए बताई जा रही है।

चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस पर साधा निशाना, कहा- सत्ता का लालच लोजपा के उत्थान के आंदोलन को कमजोर करता है

Gorakhpur Custodial Death: कानपुर SIT को होटल के कमरे में मिले खून के निशान, बेन्ज़िडाइन टेस्ट से हुआ खुलासा

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर

Tags

Advertisement