त्यौहारों से पहले केंद्र सरकार ने वित्तीय संकट के बावजूद रेलकर्मियों को साल 2014-15 के लिए 78 दिन का बोनस देने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले के बाद करीब 12 लाख रेल कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. रेलकर्मियों को इस महीने 8,897 करोड़ रुपये बोनस के रूप में दिए जाएंगे.
नई दिल्ली. त्यौहारों से पहले केंद्र सरकार ने वित्तीय संकट के बावजूद रेलकर्मियों को साल 2014-15 के लिए 78 दिन का बोनस देने का ऐलान किया है. सरकार के इस फैसले के बाद करीब 12 लाख रेल कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा. रेलकर्मियों को इस महीने 8,897 करोड़ रुपये बोनस के रूप में दिए जाएंगे.
पीएम मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में इंडिया गेट पर शहीदों की याद में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाने का भी फैसला किया गया है. ये स्मारक करीब 500 करोड़ रूपए की लागत से तैयार किया जाएगा. इस स्मारक का नाम नेशनल वॉर मेमोरियल रखा जाएगा. इतना ही नहीं बैठक में 4 नए एम्स भी खोलने का फैसला लिया गया है.