Advertisement

घर एक सपना: दिल्ली में L-ZONE के मकड़जाल से रहें सावधान !

दिल्ली में इन दिनों दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA की नाक के नीचे हो रहा है बड़ा फर्ज़ीवाड़ा. द्वाराका से सटे L-ZONE में बिल्डर्स कर रहे हैं करोड़ों रुपये का वारा न्यारा.

Advertisement
  • October 6, 2015 12:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago
नई दिल्ली. दिल्ली में इन दिनों दिल्ली विकास प्राधिकरण यानी DDA की नाक के नीचे हो रहा है बड़ा फर्ज़ीवाड़ा. द्वाराका से सटे L-ZONE में बिल्डर्स कर रहे हैं करोड़ों रुपये का वारा न्यारा.
 
दिल्ली के L ZONE में फ्लैट सस्ते दामों पर मिल रहे हैं लेकिन वेलफेयर सोसाइटी के नाम पर ग्राहकों को बेचे जा रहे है. लैंड पूलिंग के नाम पर L-zone में कम कीमत में घर खरीदने का ऑफर प्राइवेट बिल्डर और ब्रोकर ग्राहकों को दे रहे हैं और इन के झांसे में आकर खरीददार बुकिंग भी करा रहे हैं जबकि ये गैरकानूनी है.
 
L-Zone में चल रहे इस गड़बड़झाले पर इंडिया न्यूज़ की खास पेशकश- घर एक सपना- का यह एपिसोड नीचे वीडियो में देखें.
 

Tags

Advertisement