नई दिल्ली. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर आरोप लगाए हैं कि उन्होंने 56 दिन की छुट्टी में काम ना करने के बाद भी पूरा वेतन और भत्ता लिया है. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मुखपत्र ‘ऑर्गेनाइजर’ ने ‘एक्सपोज: राहुल गेट्स पे विदाउट वर्क’ नाम की एक स्टोरी प्रकाशित की है जिसमें राहुल पर यह आरोप लगाए गए हैं कि उन्होंने बिना काम के पैसा लिया है.
संघ ने इस खबर में लिखा है कि यह राहुल को गांधी होने का भुगतान दिया गया है. ‘ऑर्गेनाइजर’ में लिखा गया है कि जहां किसी 56 दिनों तक गायब रहने पर आम इंसान से पूरा वेतन छीन लिया जाता है, राहुल को न सिर्फ वेतन दिया गया बल्कि एक दिन का पैसा भी नहीं काटा गया है.