Uttrakhand news : उत्तराखंड में माउंट त्रिशूल के पास बड़ा हादसा, 5 नेवी जवान हुए लापता

उत्तराखंड. उत्तराखंड के चमोली से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है, उत्तराखंड में स्थित 7,120 मीटर ऊंची चोटी माउंट त्रिशूल पर चढ़ाई को गई भारतीय नौसेना (Indian navy) की माउंटेनियर्स की टीम हिमस्खलन की चपेट में आ गई है. बता दें कि इस चपेट में 10 माउंटेनियर्स आ गए थे, जिसमे से 5 […]

Advertisement
Uttrakhand news : उत्तराखंड में माउंट त्रिशूल के पास बड़ा हादसा, 5 नेवी जवान हुए लापता

Aanchal Pandey

  • October 1, 2021 8:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

उत्तराखंड. उत्तराखंड के चमोली से एक बड़े हादसे की खबर आ रही है, उत्तराखंड में स्थित 7,120 मीटर ऊंची चोटी माउंट त्रिशूल पर चढ़ाई को गई भारतीय नौसेना (Indian navy) की माउंटेनियर्स की टीम हिमस्खलन की चपेट में आ गई है. बता दें कि इस चपेट में 10 माउंटेनियर्स आ गए थे, जिसमे से 5 को तो बचाया जा चूका है लेकिन 5 अभी भी लापता हैं.

माउंट त्रिशूल पर गई थी यह टीम

जानकारी के मुताब‍िक, उत्तराखंड के चमोली और बागेश्वर जिलों के जंक्शन में 7,120 मीटर ऊंची चोटी माउंट त्रिशूल स्थित है. भारतीय नौसेना की 20 सदस्‍यीय माउंटेनियर्स टीम रवाना हुई थी, लेकिन यह टीम बुरी तरह से हिमस्खलन की चपेट में आ गई. इसमें 10 माउंटेनियर्स के लापता होने की खबरें आ रही थी, जिसमे से 5 को तो खोज लिया गया लेकिन 5 अब भी लापता हैं उनका कोई पता नहीं चल पाया है. बता दें कि उत्तरकाशी स्थित नेहरू पर्वतारोहण संस्थान से राहत-बचाव टीम निम के प्रिंसिपल कर्नल अमित बिष्ट के नेतृत्व में त्रिशूल चोटी पर रवाना हुई है.

 

यह भी पढ़ें :

DL RC Validity Extended : सरकार ने बढ़ाई डीएल, आरसी की अवधि, 31 अक्टूबर तक मोहलत

Wulling Nano 2021 दुनिया की सबसे सस्ती और छोटी Electric Car, जानिए क्या है कीमत और स्पेसिफिकेशन

 

Tags

Advertisement