नई दिल्ली. यूपी के दादरी के गांव बिसाहड़ा में मारे गए मोहम्म्द अखलाक के बेटे सरताज सैफी ने कहा है कि उन्हें अभी भी यकीन है कि सारे जहां से अच्छा हिंदुस्ता हमारा है. सरताज ने एक निजी चैनल से बात करते हुए कहा कि ‘कुछ लोगों के बुरे होने की वजह से मैं सारे लोगों को बुरा नहीं कह सकता.’ उन्होंने कहा कि वह ऐसा कतई नहीं मानते हैं कि सारे लोग बुरे हैं.
वायुसेना में तकनीशियन पद पर तैनात सरताज ने कहा कि मेरा सरकार पर भरोसा है और मुझे इंसाफ मिलना चाहिए. मेरा अब भी विश्वास है कि ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दुस्तां हमारा.’ सरताज ने गांव वालों से शांति बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा कि देश के लोग मेरे भाई की सलामती के लिए दुआ करें. भीड़ द्वारा हमले में सरताज के छोटे भाई दानिश अभी अस्पताल में भर्ती हैं.