Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बिहार के यूपीएससी टॅापर शुभम कुमार का उनके गांव में ढोल-नगाड़े के साथ जबरदस्त स्वागत

बिहार के यूपीएससी टॅापर शुभम कुमार का उनके गांव में ढोल-नगाड़े के साथ जबरदस्त स्वागत

नई दिल्ली.  शुभम कुमार को अपने बीच पाकर गांव के युवाओं में उनके साथ सेल्‍फी लेने के लिए होड़ मच गई. इन सबसे से होते हुए शुभम जब अपने घर पहुंचे तो दहलीज पर उनकी मां ने उन्‍हें तिलक लगाकर और फूल-मालाएं पहना कर अपने होनहार बेटे को गले से लगा लिया. वहां मौजूद लोग […]

Advertisement
shubham kumar
  • September 27, 2021 1:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली.  शुभम कुमार को अपने बीच पाकर गांव के युवाओं में उनके साथ सेल्‍फी लेने के लिए होड़ मच गई. इन सबसे से होते हुए शुभम जब अपने घर पहुंचे तो दहलीज पर उनकी मां ने उन्‍हें तिलक लगाकर और फूल-मालाएं पहना कर अपने होनहार बेटे को गले से लगा लिया. वहां मौजूद लोग मां की ममता देख कर भावुक हो उठे.

UPSC एग्जाम टॉप करने के बाद पहली बार अपने गांव आने पर शुभम कुमार का ढोल-नगाड़े और गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया

फ्लाइट से बागडोगरा आने के बाद सड़क रास्ते से आए कटिहार

इससे पहले, रविवार को दिल्ली से फ्लाइट से बागडोगरा पहुंचे शुभम को एयरपोर्ट पर रिसीव करने पहुंचे उनके पिता अपने बेटे को देखते ही रो पड़े. शुभम भी खुद को रोक न सके और उनके भी आंसू छलक उठे. यहां से शुभम सड़क मार्ग से कटिहार के लिए रवाना हुए. रास्ते में वो कुछ समय के लिए किशनगंज में रूके. शुभम यहां किशनगंज डीएम के आवास पहुंचे जहां जिलाधिकारी आदित्य प्रकाश ने फूलों का गुलदस्ता देकर उनका अभिनंदन किया और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी. बता दें कि दो दिन पहले जारी हुए यूपीएससी एग्जाम 2020 रिजल्ट में शुभम कुमार ने देश भर में पहला स्थान हासिल किया है.

Problems At Kabul Airport Resolved: तालिबान ने फंसे लोगों को इंटरनेशनल एयरलाइंस से लौटने को कहा

Bharat Bandh : किसानों ने हाईवे, रेल ट्रैक को किया जाम, दिल्ली-यूपी यातायात प्रभावित

Tags

Advertisement