Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अफगानिस्तान में फिर से तालिबानी सजा- अंग काटने व सूली पर चढ़ाने की शुरुआत

अफगानिस्तान में फिर से तालिबानी सजा- अंग काटने व सूली पर चढ़ाने की शुरुआत

 नई दिल्ली. दुनिया तालिबान में “सुधार” की प्रतीक्षा कर रही है, तालिबान ने अफगानिस्तान में फिर से शुरू होने वाले “अपराधियों” के मौत की सजा और शरीर के अंगों को काटने की घोषणा करके लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। तालिबान ने न्याय प्रणाली के सभ्य और विश्व-स्थापित मानकों की अपेक्षा करने वालों को करारा […]

Advertisement
Afghanistan
  • September 26, 2021 8:56 am Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

 नई दिल्ली. दुनिया तालिबान में “सुधार” की प्रतीक्षा कर रही है, तालिबान ने अफगानिस्तान में फिर से शुरू होने वाले “अपराधियों” के मौत की सजा और शरीर के अंगों को काटने की घोषणा करके लोगों को आश्चर्यचकित कर दिया है। तालिबान ने न्याय प्रणाली के सभ्य और विश्व-स्थापित मानकों की अपेक्षा करने वालों को करारा झटका दिया है।

तालिबान के संस्थापकों में से एक, मुल्ला नूरुद्दीन तुराबी ने द एसोसिएटेड प्रेस को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि अफगानिस्तान में निष्पादन (निष्पादन) और शरीर के अंगों को काटने (विच्छेदन) की सजा फिर से शुरू की जाएगी। हालांकि, उन्हें सार्वजनिक रूप से प्रदर्शित नहीं किया जाएगा। मुल्ला नूरुद्दीन ने कहा कि सजा देने के हमारे फैसले की सभी लोगों ने आलोचना की, लेकिन हमने उनके कानूनों और सजा के बारे में कुछ नहीं कहा. तुराबी ने कहा कि दुनिया हमें यह न बताए कि हमारे कानून कैसे होने चाहिए, हम इस्लाम का पालन करेंगे और कुरान के आधार पर अपने कानून बनाएंगे।

तालिबान नेता ने कहा कि सुरक्षा के लिए हाथ काटने जैसी सजा जरूरी है। इन दंडों का अपराध कम करने पर बहुत प्रभाव पड़ता है। मुल्ला नूरुद्दीन ने कहा कि तालिबान कैबिनेट फिलहाल इस पर विचार कर रही है कि क्या इन सजाओं को सार्वजनिक रूप से दिया जाना चाहिए। तालिबान इसे लेकर नीति बनाने जा रहा है।

कन्हैया कुमार 28 सितंबर को कांग्रेस में हो सकते हैं शामिल

Loot in Madhubani: मधुबनी में दिनदहाड़े कैशवैन से 40 लाख रुपये की लूट, गार्ड की गोली मारकर हत्या

PM Modi New York Visit प्रोटोकॉल तोड़कर भारतीयों से मिलने पहुंचे पीएम मोदी

Tags

Advertisement