Advertisement
  • होम
  • खेल
  • Corona in IPL 2021 : आईपीएल में कोरोना की दस्तक, सनराइज़र्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी को हुआ कोरोना

Corona in IPL 2021 : आईपीएल में कोरोना की दस्तक, सनराइज़र्स हैदराबाद के इस खिलाड़ी को हुआ कोरोना

नई दिल्ली. इंडिया का फेस्टिवल यानि IPL 14 अपने दुसरे फेज़ के साथ अभी शुरू हुआ ही था कि सनराइज़र्स हैदराबाद के एक खिलाड़ी की कोरोना पॉज़िटिव ( Corona in IPL 2021 ) होने की खबर सामने आई है. मैच के शुरुआत में सभी खिलाड़िओं का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया था, जिसके नतीजे अब […]

Advertisement
Corona in IPL 2021
  • September 22, 2021 4:46 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. इंडिया का फेस्टिवल यानि IPL 14 अपने दुसरे फेज़ के साथ अभी शुरू हुआ ही था कि सनराइज़र्स हैदराबाद के एक खिलाड़ी की कोरोना पॉज़िटिव ( Corona in IPL 2021 ) होने की खबर सामने आई है. मैच के शुरुआत में सभी खिलाड़िओं का आरटी पीसीआर टेस्ट किया गया था, जिसके नतीजे अब आ गए हैं. इसमें टी नटराजन कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. अब नटराजन के संपर्क में आए गए खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया है. इन खिलाड़ियों में विजय शंकर (प्लेयर), विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर (फीजियो), अंजना वन्नन (डॉक्टर), तुषार खेडकर (लॉजिस्टिक मैनेजर), पीए. गणेशन (नेट बॉलर) शामिल हैं.

इन खिलाड़ीयों को किया गया आइसोलेट

IPL के दौरान सनराइज़र्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी COVID-19 पॉज़िटिव पाया गया. लंबे अंतर के बाद यूएई में शुरू हुए आईपीएल से एक और चिंता बढ़ाने वाली खबर सामने आई है. सनराइजर्स हैदराबाद का एक खिलाड़ी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाज टी. नटराजन कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. मैच की शुरुआत से पहले जो RT-PCR का टेस्ट होता है, उसमें ये रिजल्ट निकला है. इसके बाद उनके संपर्क में आए हुए प्लेयर्स और स्टाफ को आइसोलेशन में डाल दिया गया है.

जिन सदस्यों को आइसोलेट किया गया है, उनमें विजय शंकर (प्लेयर), विजय कुमार (टीम मैनेजर), श्याम सुंदर (फीजियो), अंजना वन्नन (डॉक्टर), तुषार खेडकर (लॉजिस्टिक मैनेजर), पीए. गणेशन (नेट बॉलर) शामिल हैं. बता दें कि आज शाम को ही सनराइजर्स हैदराबाद का दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुकाबला है. हालांकि, आज के मैच पर कोई असर नहीं होगा और मैच खेला जाएगा.

 

यह भी पढ़ें :

Gratuity Updates : ग्रेच्युटी को लेकर सरकार का बड़ा ऐलान, इन लोगों को होगा 1 लाख से 7 लाख रुपये का फायदा

Poster copied साउथ कॉमेडियन योगी बाबू ने चुराया विक्की कौशल की हॉरर फिल्म का पोस्टर!

 

Tags

Advertisement