Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kareena Kapoor Birthday : इस तरह करीना मना रहीं अपना बर्थडे, सैफ संग रोमांटिक ट्रिप पर निकली

Kareena Kapoor Birthday : इस तरह करीना मना रहीं अपना बर्थडे, सैफ संग रोमांटिक ट्रिप पर निकली

मुंबई, बॉलीवुड की ‘पू’ ( Poo ) यानी अभिनेत्री करीना कपूर खान आज अपना 41वा बर्थडे ( Kareena Kapoor Birthday ) मना रही है, इस दौरान वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाते हुई नज़र आ रही हैं. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने वैकेशन की तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमे वो पति […]

Advertisement
Kareena Kapoor Birthday
  • September 21, 2021 3:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, बॉलीवुड की ‘पू’ ( Poo ) यानी अभिनेत्री करीना कपूर खान आज अपना 41वा बर्थडे ( Kareena Kapoor Birthday ) मना रही है, इस दौरान वो अपने परिवार के साथ छुट्टियां मनाते हुई नज़र आ रही हैं. अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपने वैकेशन की तस्वीरों को शेयर किया है, जिसमे वो पति सैफ अली खान के साथ पोज़ करती नज़र आ रही हैं.

बीच के किनारे मना रही बर्थडे

अभिनेत्री करीना कपूर खान आज अपने परिवार के साथ अपना 41वा जन्मदिन मना रहीं हैं. बीते दिन अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी और बेटे जेह की फोटोज शेयर कर अपना वेकेशन मूड जाह‍िर किया था. और आज उन्होंने पति सैफ के साथ अपनी एक रोमांटिक फोटो शेयर की है, फोटो में देखा जा सकता है कि सैफ करीना के गले में अपना हाथ डाले हुए हैं, वहीं करीना अपनी बड़ी से अंगूठी और हाथ में पहनी गोल्डन ब्रेसलेट्स फ्लॉन्ट कर रही हैं. बता दें कि सैफ अली खान ने भी अपना जन्मदिन मालदीव्स में बीच के किनारे मनाया था. सैफ के 51वें बर्थडे पर करीना ने पति और बच्चों के साथ अपनी फोटो शेयर की थी. 

अभिनेत्री के जन्मदिन पर उन्हें बॉलीवुड की कई हस्तियों ने विश किया है. करन जोहर ने अपने इंस्टाग्राम पर करीना के साथ अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, ‘हम गेम के पाउटर्स और पोजर्स हैं. मेरी फेवरेट गर्ल को उसके स्पेशल दिन पर ढेर सारा प्यार, हैप्पी बर्थडे मेरी ‘Poo’. इसके अलावा, अमृता अरोड़ा, मलाइका अरोड़ा, कंगना रनौत, काजोल, अक्षय कुमार समेत कई सितारों ने उन्हें विश किया है.

 

यह भी पढ़ें :

Bharat Bandh : 27 सितंबर को किसान करेंगे भारत बंद, जानिए पूरी खबर

CBSE Board Class 10, 12 Term 1 Exam 202-22 Date Sheet : जल्द हो सकता है तारीखों का ऐलान

 

Tags

Advertisement