Advertisement
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Uma Bharti’s Controversial Remark: ब्यूरोक्रेसी की कोई औकात नहीं, वो हमारी चप्पल उठाती है, वीडियो वायरल

Uma Bharti’s Controversial Remark: ब्यूरोक्रेसी की कोई औकात नहीं, वो हमारी चप्पल उठाती है, वीडियो वायरल

मध्य प्रदेश. उमा भारती का एक विवादित वीडियो ( Uma Bharti’s Controversial Remark ) वायरल हुआ है, जिसमे वो कहती हैं कि ब्यूरोक्रेसी की कोई औकात नहीं, ब्यूरोक्रेसी सिर्फ चप्पल उठाने वाली होती है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल है. उमा भारती वीडियो में यह कहती हुई सुनाई दे रही हैं- “आपको […]

Advertisement
Uma Bharti's Controversial Remark
  • September 20, 2021 7:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मध्य प्रदेश. उमा भारती का एक विवादित वीडियो ( Uma Bharti’s Controversial Remark ) वायरल हुआ है, जिसमे वो कहती हैं कि ब्यूरोक्रेसी की कोई औकात नहीं, ब्यूरोक्रेसी सिर्फ चप्पल उठाने वाली होती है. उनका यह बयान सोशल मीडिया पर खूब वायरल है.

उमा भारती वीडियो में यह कहती हुई सुनाई दे रही हैं- “आपको क्या लगता है ब्यूरोक्रेसी नेता को घुमाती है, नहीं-नहीं अकेले में बात हो जाती है. फिर ब्यूरोक्रेसी फाइनल बनाकर लाती है. हमसे पूछो,  11 साल केन्द्र में मंत्री, फिर मुख्यमंत्री रही हूं.” 

उन्होंने आगे कहा- “ये तो हमारे साथ पहले भी रहे हैं, पहले हमारे साथ बात होती है और फिर फाइल आगे बढ़ती है. ये नेता ही घूमने देते हैं, ऐसे आपको गलतफहमी है, ब्यूरोक्रेसी कुछ नहीं होती है. चप्पल उठाने वाली होती है. हमलोग ही राजी हो जाते हैं उसके लिए, क्योंकि हमें समझाया जाता है अलग से कि आपका बहुत बड़ा चक्कर पड़ जाएगा, अगर ऐसा हो गया तो.” 

यह भी पढ़ें : 

Raj Kundra Released : पोर्नोग्राफी केस में राज कुंद्रा को 50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत 

RRC Recruitment 2021: उत्तर रेलवे में निकलीं 10वीं पास के लिए 3000 से ज्यादा नौकरियां, आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू

 

 

Tags

Advertisement