Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • पंजाब सीएम ने शपथ लेने के बाद किसानों का बिजली बिल माफ करने का किया ऐलान

पंजाब सीएम ने शपथ लेने के बाद किसानों का बिजली बिल माफ करने का किया ऐलान

नई दिल्ली. पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘पंजाब सरकार किसानों के साथ है. मैं सभी किसानों और कर्मचारियों से अनुरोध करता हूं कि आप अपना आंदोलन खत्म कर दें. मुझे थोड़ा समय चाहिए, आप सभी की मांगे पूरी होगी. मुझपर भरोसा रखिए. हर एक शिकायत का हल होगा. यह आम आदमी […]

Advertisement
PM Security Breach
  • September 20, 2021 2:08 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘पंजाब सरकार किसानों के साथ है. मैं सभी किसानों और कर्मचारियों से अनुरोध करता हूं कि आप अपना आंदोलन खत्म कर दें. मुझे थोड़ा समय चाहिए, आप सभी की मांगे पूरी होगी. मुझपर भरोसा रखिए. हर एक शिकायत का हल होगा. यह आम आदमी की सरकार है. कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में बहुत अच्छा काम किया.’

पंजाब के किसानों के बड़े बिजली के बिल माफ होंगे

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने बड़े एलान किए हैं. उन्होंने कहा, ‘किसानों के लिए बिजली मुफ्त होनी चाहिए. हमारी सरकार किसानों के बड़े बिजली के बिल माफ किए जाएंगे. अगर किसी की बिजली कटी है तो हम उसके घर बिजली बहाल करेंगे. ये पंजाब के आम लोगों की सरकार है. हम भरोसा दिलाते हैं कि किसी के साथ कुछ गलत नहीं होगा. सभी के लिए कानून एक जैसा होगा.’

पंजाब के नए मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, ‘ये किसानों की सरकार है. किसानों पर कोई आंच आएगी, तो मैं अपना गला काट कर दे दूंगा. अगर किसान डूबा, तो देश डूब जाएगा. अर्थव्यवस्था डूब जाएगी. अगर किसानी खुशहाल होगी तो ही पंजाब खुशहाल होगा. पंजाब के किसान को कमजोर नहीं होने दिया जाएगा. कृषि कानूनों को वापस लिया जाना चाहिए.’

पंजाब के नए मुख्यमंत्री की पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस

पंजाब के मुख्यमंत्री पद का कार्यभार संभालने के बाद चरणजीत सिंह चन्नी पहली बार प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं. नवजोत सिंह सिद्धू भी यहां मौजूद हैं. चन्नी ने कांग्रेस आलाकमान का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने कहा, ‘कांग्रेस ने एक आम आदमी को पंजाब का सीएम बनाया. जहां हम पैदा हुए थे, वहां छत नहीं थी. कांग्रेस पार्टी ने एक गरीब को मौका दिया. मेरी इतनी हैसियत नहीं थी.’

नागा चैतन्य संग रिश्ता टूटने की अफवाह पर अभिनेत्री सामंथा ने ऐसा दिया रिएक्शन कि सब देखते रह गये

PM Modi USA Visit : अमेरिकी दौरे पर पीएम मोदी, इन हस्तियों से मिलेंगे

Punjab Politics: चरणजीत चन्नी के सहारे 2022 की तैयारी में कांग्रेस

Tags

Advertisement