Delhi Airport Flooded After Record Rain नई दिल्ली, पिछले कई दिनों से देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश हो रही है. बादल कहर बनकर बरस रहे हैं. इस भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. ऐसे में अब दिल्ली में भी झमाझम बारिश शुरू हो गई है. और इस बारिश के चलते […]
नई दिल्ली, पिछले कई दिनों से देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश हो रही है. बादल कहर बनकर बरस रहे हैं. इस भारी बारिश से कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. ऐसे में अब दिल्ली में भी झमाझम बारिश शुरू हो गई है. और इस बारिश के चलते दिल्ली एयरपोर्ट ( Delhi Airport Flooded After Record Rain ) के भी डूबने की खबरें आ रही हैं.
राजधानी में झमाझम बारिश हो रही है. ऐसे में दिल्लीवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रग है, सड़के पानी से लबालब भारी हुई हैं. यातयात में काफी परेशानी हो रही है. कई इलाकों में तो बस और गाड़ियां जलमग्न हो गई हैं. दिल्ली एयरपोर्ट पर समंदर जैसा नज़ारा देखने को मिल रहा है, प्लेन अब जहाज बन गए हैं. भारी बारिश के चलते दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 3 के भीतर तक पानी भर गया. एयरपोर्ट के रनवे के पास भी भारी बारिश के चलते जलभराव हो गया. मौसम विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों में शहर में 97 मिलीमीटर बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिकों ने दिन में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ ही मध्यम बारिश और गरज के साथ छीटें पड़ने का अनुमान जताया है. दिल्ली में हुई मूसलाधार बारिश के चलते चार डोमेस्टिक फ्लाइट और एक अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट को दिल्ली से जयपुर और अहमदाबाद के लिए डायवर्ट किया गया है. दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा (DIAL) का कहना है कि “अचानक हुई भारी बारिश के कारण कुछ देर के लिए एयरपोर्ट कॉरिडोर में जलभराव हो गया. आपको हुई असुविधा के लिए हमें खेद है. हमारी टीम ने तुरंत इस पर ध्यान दिया और समस्या को दूर कर दिया गया है.”