ShriKrishna Janmbhoomi : श्रीकृष्ण जन्मस्थली का 10 km क्षेत्र तीर्थ स्थल घोषित, मांस और शराब पर बैन

ShriKrishna Janmbhoomi उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्री कृष्ण जन्मस्थल ( ShriKrishna Janmbhoomi ) को लेकर बड़ा फैसला किया है. योगी सरकार ने मथुरा-वृंदावन के 10 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को तीर्थ स्थल (Pilgrimage Site) घोषित किया है. इसके साथ ही यहां पर शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. […]

Advertisement
ShriKrishna Janmbhoomi : श्रीकृष्ण जन्मस्थली का 10 km क्षेत्र तीर्थ स्थल घोषित, मांस और शराब पर बैन

Aanchal Pandey

  • September 10, 2021 6:01 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

ShriKrishna Janmbhoomi

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने श्री कृष्ण जन्मस्थल ( ShriKrishna Janmbhoomi ) को लेकर बड़ा फैसला किया है. योगी सरकार ने मथुरा-वृंदावन के 10 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्र को तीर्थ स्थल (Pilgrimage Site) घोषित किया है. इसके साथ ही यहां पर शराब और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.

मथुरा के वृन्दावन, नंदगांव, बरसाना, गोवर्द्धन और इन इलाकों में नहीं बिकेगा शराब और मांस

पिछले साल राम मंदिर के निर्माण कार्य की शुरुआत के बाद प्रदेश में तीर्थ स्थलों का निर्माण कार्य काफी तेज़ी से चल रहा है. इस पर अब योगी सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. बता दें कि साल 2017 में भाजपा की सरकार बनने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने सावृन्दावन, नंदगांव, बरसाना, गोवर्द्धन, गोकुल, बलदेव और राधाकुण्ड को तीर्थ स्थल क्षेत्र घोषित करने के आदेश दिए थे, योगी सरकार ने इससे पहले भी मथुरा के इन जगहों को तीर्थ ल 2018 में स्थल घोषित किए जाने की बात की थी. बता दें कि सीएम योगी आदित्यनाथ ने मथुरा में ही जन्माष्टमी भी मनाई थी, जिसके बाद तीर्थस्थल घोषित किए जाने का यह फैसला काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा था. सीएम आफिस ने ट्वीट कर सावृन्दावन, नंदगांव, बरसाना, गोवर्द्धन, गोकुल, बलदेव और राधाकुण्ड इन जगहों के तीर्थ स्थल घोषित किए जाने की जानकारी दी. इन जगहों पर सरकार ने मांस और शराब की बिक्री को भी पूरी तरह से प्रतिबंधित कर दिया है.

यह भी पढ़ें : 

Hindi Medium Fame Saba Qamar : सबा कमर की बढ़ी मुश्किलें, लाहौर की मजिस्ट्रेट ने जारी किया अरेस्ट वारंट

Tags

Advertisement