KBC 13 कौन बनेगा करोड़पति ( KBC 13 ) के शुक्रवार के एपिसोड में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और कोरियोग्राफर फराह खान नज़र आएंगी. हालंकि, दोनों को शो में काफी कम समय मिला. उनके लिए बज़र बहुत जल्दी बज गया. दीपिका ने बिग बी अमिताभ से की पति रणवीर सिंह की शिकायत कौन बनेगा करोड़पति के […]
कौन बनेगा करोड़पति ( KBC 13 ) के शुक्रवार के एपिसोड में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण और कोरियोग्राफर फराह खान नज़र आएंगी. हालंकि, दोनों को शो में काफी कम समय मिला. उनके लिए बज़र बहुत जल्दी बज गया.
कौन बनेगा करोड़पति के शुक्रवार के एपिसोड कोरियोग्राफर फराह खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण नज़र आएंगी. दीपिका और फराह को शो में काफी कम समय मिला, उनके लिए बज़र काफी जल्दी बज गया जिसपर फराह बोल उठी ‘सर अभी हम क्या करेंगे, ‘मेरा एक बच्चा लेलो”. फराह की ये बात सुनकर दीपिका अपनी हंसी नहीं रोक पाती और ज़ोर-ज़ोर से ठहाके लगाने लगती हैं. इसके अलावा ‘केबीसी’ (KBC 13)में दीपिका ने भी अमिताभ से अपने पति रणवीर सिंह की शिकायत करते हुए बताया कि रणवीर उनके लिए खाना नहीं बनाते हैं. अमिताभ बच्चन ने तुरंत रणवीर को फोन लगाया और इस शिकायत के बारे में बताया. बिग बी के कहने पर रणवीर ने दीपिका से नाश्ता बनाने का वादा किया. आपको बता दें कि दीपिका-फराह वाला ये मज़ेदार एपिसोड शुक्रवार को प्रसारित किया जाएगा.