बजरंग दल के सदस्यों ने अहमदाबाद में कामसूत्र की किताब जलाई

  गुजरात के अहमदाबाद में कामसूत्र ग्रंथों की प्रतियां जलाने का मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यहां किताबों की दुकान में जबरन घुसकर कामसूत्र की किताब में आग लगा दी। इतना ही नहीं बजरंग दल के लोगों ने दुकान संचालक को धमकी भी दी कि अगर भविष्य में कामसूत्र बेचते पाए गए तो पूरी दुकान जला देंगे।

Advertisement
बजरंग दल के सदस्यों ने अहमदाबाद में कामसूत्र की किताब जलाई

Aanchal Pandey

  • August 30, 2021 3:04 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

अहमदाबाद.  गुजरात के अहमदाबाद में कामसूत्र ग्रंथों की प्रतियां जलाने का मामला सामने आया है। खबरों के मुताबिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने यहां किताबों की दुकान में जबरन घुसकर कामसूत्र की किताब में आग लगा दी। इतना ही नहीं बजरंग दल के लोगों ने दुकान संचालक को धमकी भी दी कि अगर भविष्य में कामसूत्र बेचते पाए गए तो पूरी दुकान जला देंगे। ऋषि वात्स्यायन द्वारा लिखित कामसूत्र पुस्तक भारत सहित दुनिया के लिए एक महत्वपूर्ण सेक्स गाइड है, और इसका दर्जनों भाषाओं में अनुवाद किया गया है।

अहमदाबाद में एसजी हाईवे पर लैटिटुट नाम की किताबों की दुकान है। बजरंग दल के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने शनिवार की रात कथित तौर पर दुकान को डांटा था. उन्होंने प्रेम प्रसंग की तस्वीरों को विवादास्पद बताते हुए कामसूत्र नामक किताब में दुकान के बाहर कृष्ण और राधा के प्रेम प्रसंग को जला दिया। साथ ही दुकान संचालक को खुले शब्दों में धमकाया कि अगली बार किताब बेचते हुए पकड़े जाने पर पूरी दुकान में आग लगा देंगे. दुकान संचालक ने भी मामले में पुलिस से शिकायत नहीं की है।

उत्तर गुजरात बजरंग दल के अध्यक्ष ज्वालित मेहता ने कहा, “हमें इस संबंध में एक शिकायत मिली थी। शिकायत के आधार पर, जब हम कार्यकर्ताओं के साथ वहां गए, तो हमने देखा कि भगवान कृष्ण और राधा को चित्रित करने वाली कई विवादास्पद तस्वीरें और टिप्पणियां छपी थीं। उत्सव भट्टाचार्य की पुस्तक कामसूत्र में।” मेहता ने इसे हिंदू देवी-देवताओं का अपमान बताया। मेहता ने अहमदाबाद के सभी बुकस्टोर संचालकों को धमकी देते हुए कहा कि ऐसी सामग्री रखने के परिणाम अच्छे नहीं होंगे।

Corona Third Wave: स्कूल खुलने से अभिभावक नाराज, किसके दबाव में ये हो रहा है

Vande Bharat Trains: रेलवे ने 58 वंदे भारत ट्रेनों के लिए टेंडर किया जारी

Tags

Advertisement