Kabul Blast: काबुल ब्लास्ट के जवाब में अमेरिकी सेना ने IS आतंकियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक की है। कहा जा रहा है कि कई आतंकियों को मार गिराया गया है। अब अमेरिका ने औपचारिक ऐलान भी कर दिया है। जारी बयान में कहा गया है कि शुरुआती इनपुट से पता चलता है कि हमने टारगेट को मार दिया है। किसी भी आम नागरिक की जान नहीं गई है।
नई दिल्ली. काबुल ब्लास्ट के जवाब में अमेरिकी सेना ने IS आतंकियों के खिलाफ एयरस्ट्राइक की है। कहा जा रहा है कि कई आतंकियों को मार गिराया गया है। अब अमेरिका ने औपचारिक ऐलान भी कर दिया है। जारी बयान में कहा गया है कि शुरुआती इनपुट से पता चलता है कि हमने टारगेट को मार दिया है। किसी भी आम नागरिक की जान नहीं गई है।
अमेरिका की तरफ से जानकारी दी गई है कि काबुल एयरपोर्ट पर हुए हमले में अब तक कुल 169 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है। कहा जा रहा है कि आने वाले दिनों में ये आंकड़ा और ज्यादा बढ़ सकता है क्योंकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस समय अमेरिका काफी तेजी से अफगानिस्तान में अपने लोगों को रेस्क्यू कर रहा है। एक और आतंकी हमले का इनपुट जरूर है, लेकिन 31 अगस्त की डेडलाइन देखते हुए हर कदम सावधानी के साथ-साथ जल्दी उठाया जा रहा है।
वहीं काबुल हमले के बाद अमेरिका की तरफ से अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की गई है। जोर देकर कहा गया है कि काबुल एयरपोर्ट से तुरंत बाहर निकला जाए. वहां पर अभी भी आतंकी हमले का खतरा बना हुआ है।