WB Violence : पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में CBI ने 9 केस दर्ज किए हैं। साथ ही एजेंसी की चारों यूनिट्स की टीमों ने कोलकाता के पास घटनास्थलों पर दौरा किया और पीड़ितों से बातचीत भी की।
नई दिल्ली. पश्चिम बंगाल में चुनाव के बाद हुई हिंसा के मामले में CBI ने 9 केस दर्ज किए हैं। साथ ही एजेंसी की चारों यूनिट्स की टीमों ने कोलकाता के पास घटनास्थलों पर दौरा किया और पीड़ितों से बातचीत भी की।
2 मई को राज्य में विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कथित दुष्कर्म और हत्या के मामले सामने आए थे।
NHRC की कमेटी की 13 जुलाई को आई रिपोर्ट के बाद कलकत्ता उच्च न्यायालय की पांच न्यायाधीशों की बेंच ने मामले में CBI जांच का आदेश दिया था।