NHAI Scam : यूपी के 29 जिलों में टोल प्लाजा पर बड़ा फर्जीवाड़ा, 287 करोड़ रुपये का घोटाला आया सामने

NHAI Scam : नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के टोल प्लाजा चलाने वाली कंपनियों ने बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। कंपनियों ने स्टाम्प डयूटी की चोरी कर यूपी सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है। यूपी विधानसभा में सरकार ने यह जानकारी दी है।

Advertisement
NHAI Scam : यूपी के 29 जिलों में टोल प्लाजा पर बड़ा फर्जीवाड़ा, 287 करोड़ रुपये का घोटाला आया सामने

Aanchal Pandey

  • August 19, 2021 1:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली.  नेशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के टोल प्लाजा चलाने वाली कंपनियों ने बड़ा फर्जीवाड़ा किया है। कंपनियों ने स्टाम्प डयूटी की चोरी कर यूपी सरकार को करोड़ों रुपये का चूना लगाया है। यूपी विधानसभा में सरकार ने यह जानकारी दी है।

करोड़ों रुपये का यह फर्जीवाड़ा यूपी के 29 जिलों में हुआ है। सरकार ने जांच के बाद कंपनियों से फर्जीवाड़े की रकम ब्याज के साथ वसूली शुरू कर दी है। कंपनियों को नोटिस जारी किए गए हैं। राजस्व अधिनियम के तहत रकम की वसूली की जा रही है। कंपनियों के खिलाफ 29 शहरों में करीब 70 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं। 56 करोड़ की सबसे बड़ी चोरी अलीगढ़ में की गई है। एनएचएआई हाइवे तैयार कर उस पर टोल भी लगाती है। टोल की वसूली के लिए एनएचएआई दूसरी प्राइवेट कंपनियों को ठेका देती है. जब एनएचएआई प्राइवेट कंपनियों से करार करती है तो रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करने के लिए स्टाम्प भी लगाए जाते हैं। एग्रीमेंट के दौरान ही कंपनियों ने जितने की स्टाम्प डयूटी बनती थी, उतने स्टाम्प नहीं लगाए। इसका सीधा नुकसान यूपी सरकार को हुआ, क्योंकि सभी टोल प्लाजा यूपी के शहरों में थे।

विधानसभा में रखी गई शहरों की सूची में अलीगढ़ टॉप पर है. यहां 56 करोड़ रुपये के स्टाम्प की चोरी की गई है। रायबरेली 1.31 करोड़, भदोही 1.46 करोड़, मुरादाबाद 25.54 करोड़, लखनऊ 18.63 करोड़, अयोध्य 42 करोड़, देवरिया 7.65 करोड़, गोरखपुर 12.51 करोड़, हाथरस 4.99 करोड़, बहराइच 17 लाख, अम्बेडकर नगर 21 लाख, जालौन 9.44 करोड़, वाराणसी 6.79 करोड़, कुशीनगर 12.59 करोड़, ललितपुर 77 लाख, कानपुर देहात 3.67 करोड़, बाराबंकी 87 लाख, अमरोहा 7.69 करोड़, आगरा 2.68 करोड़, हापुड़ 2.24 करोड़, फिरोजाबाद 10.26 करोड़, झांसी 10.76 करोड़, बस्ती 23 करोड़ और मेरठ में 25 करोड़ की चोरी की गई।

Yellow Alert : आईएमडी ने हिमाचल प्रदेश के 10 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया

West Bengal: कलकत्ता हाईकोर्ट का बड़ा फैसला- चुनाव के बाद हुई हिंसा की जांच करेगी सीबीआई

Tags

Advertisement