Afghanistan Crisis: तालिबान की नई चाल या विचारधारा बदल रहा है आतंकी संगठन

Afghanistan Crisis: : अफगानिस्तान पर तालिबान ने पूरी तरह कब्जा जमा लिया है लेकिन वहां की सत्ता कैसी होगी, अंतरिम राष्ट्रीय सरकार बनेगी या तालिबान ही सरकार बनाएंगे, इसको लेकर अभी तस्वीर स्पष्ट नहीं है. दोहा में जो बैठक हुई उसमें अंतरिम सरकार की बात थी लेकिन कहते हैं कि पाकिस्तान के इशारे पर तालिबान उससे पलट गया.

Advertisement
Afghanistan Crisis: तालिबान की नई चाल या विचारधारा बदल रहा है आतंकी संगठन

Aanchal Pandey

  • August 17, 2021 5:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली। अफगानिस्तान पर तालिबान ने पूरी तरह कब्जा जमा लिया है लेकिन वहां की सत्ता कैसी होगी, अंतरिम राष्ट्रीय सरकार बनेगी या तालिबान ही सरकार बनाएंगे, इसको लेकर अभी तस्वीर स्पष्ट नहीं है. दोहा में जो बैठक हुई उसमें अंतरिम सरकार की बात थी लेकिन कहते हैं कि पाकिस्तान के इशारे पर तालिबान उससे पलट गया. बहरहाल वहां के राष्ट्रपति अशरफ गनी के भागने के बाद अफारा तफरी है और जो तस्वीरें व वीडियो आ रही है वो विचलित करने वाली है. लोग हवाई जहाज में ऐसे लटक कर यात्रा करना चाहते हैं जैसे बस व ट्रेन में करते हैं. इसी प्रयास में तीन लोगों की प्लेन से गिरकर दर्दनाक मौत भी हो गई है.

इस बीच तालिबान ने चौंकाने वाला कदम उठाया है और उसका प्रवक्ता सुहेल शाहीन अफगानिस्तान में देखे जाने वाले चैनल टोलो न्यूज के दफ्तर पहुंच गया जहां पर महिला एंकर ने उसका इंटरव्यू किया. टोलो न्यूज ने इसे ट्वीट भी किया है. इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या तालिबान बदल रहा है या देश व विदेश में मान्यता पाने के लिए उसकी सोची समझी चाल है. अभी चंद दिनों पहले तक वह महिलाओं के बाहर काम करने और उनके लिबास को लेकर हत्याएं कर रहा था. महिला एंकर ने भारत को लेकर भी सवाल पूछा जिसके जवाब में तालिबान प्रवक्ता ने कहा कि भारत की जो विकास परियोजनाएं चल रही है उसे जारी रख सकता है. भारत-पाक के झगड़े में तालिबान नहीं पड़ेगा, वह पाकिस्तान के नजरिये से भारत को नहीं देखता.

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन बोले सेना वापसी सही, अफगान सेना ने बिना लड़े डाले हथियार

सांसद पर रेप का आरोप, नहीं हुई सुनवाई, SC के सामने लड़की ने आग लगाई, SSP नपे

Tags

Advertisement