Jammu Kashmir: हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रहे बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के एक स्कूल में हुए कार्यक्रम में तिरंगा फहराया।
नई दिल्ली. हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर रहे बुरहान वानी के पिता मुजफ्फर वानी ने रविवार को 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर तिरंगा फहराया। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के एक स्कूल में हुए कार्यक्रम में तिरंगा फहराया।
अधिकारियों के मुताबिक, मुजफ्फर वानी पेशे से शिक्षक हैं और उन्होंने रविवार को त्राल में स्थित गवर्नमेंट गर्ल्स हायर सेकंडरी स्कूल में तिरंगा फहराया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रगान जन-गण-मन भी गाया।
हिजबुल कमांडर बुरहान वानी को 8 जुलाई, 2016 को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ के दौरान मार गिराया था। आतंकी बुरहाान करीब 15 साल की उम्र में ही हिजबुल से जुड़ गया था। जब बुरहान वानी की मौत हुई थी, तब घाटी पूरी तरह से अशांत हो गया था। कश्मीर में करीब पांच महीने तक अशांत माहौल रहा।