Tamilnadu Budget : तमिलनाडु सरकार का बड़ा फैसला 3 रुपये सस्ते होंगे पेट्रोल के दाम, मैटरनिटी लीव बढ़कर 1 साल होगी

Tamilnadu Budget : तमिलनाडु विधानसभा का आज से बजट सत्र शुरू हो गया है। राज्य के वित्त मंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन ने राज्य के इतिहास में अपना पहला ई-बजट पेश किया। तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल टैक्स में 3 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का बड़ा कदम उठाया है। इससे राज्य को हर साल 1160 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

Advertisement
Tamilnadu Budget : तमिलनाडु सरकार का बड़ा फैसला 3 रुपये सस्ते होंगे पेट्रोल के दाम, मैटरनिटी लीव बढ़कर 1 साल होगी

Aanchal Pandey

  • August 13, 2021 4:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली. तमिलनाडु विधानसभा का आज से बजट सत्र शुरू हो गया है। राज्य के वित्त मंत्री पीटीआर पलानीवेल त्यागराजन ने राज्य के इतिहास में अपना पहला ई-बजट पेश किया। तमिलनाडु सरकार ने पेट्रोल टैक्स में 3 रुपये प्रति लीटर की कमी करने का बड़ा कदम उठाया है। इससे राज्य को हर साल 1160 करोड़ रुपये का नुकसान होगा।

इसके अलावा बजट में महिला सरकारी कर्मचारियों के लिए मातृत्व अवकाश (मैटरनिटी लीव) 9 महीने से बढ़ाकर 12 महीने कर दिया गया है। 500 करोड़ रुपये की लागत से सेंटर फॉर क्लाइमेट चेंज की स्थापना की जाएगी। राज्य के सभी स्वयं सहायता समूहों को 20,000 करोड़ रुपये क्रेडिट के रूप में वितरित किए जाएंगे।

वित्त मंत्री ने कहा, राज्य के सभी 79,395 छोटे गांवों के हर व्यक्ति को प्रति दिन 55 लीटर साफ पीने का पानी उपलब्ध कराने के लिए कदम उठाए जाएंगे। साथ ही एक लाख से अधिक आबादी वाले 27 शहरों में भूमिगत जल निकासी योजना लागू की जाएगी।

UP Flood: यूपी में बाढ़ के कारण 1200 से ज्यादा गांव डूबे, 5 लाख लोग प्रभावित

Akhilesh Yadav Attack BJP: सपा मुखिया अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज- बातों की खेती करने वाले चुनाव आने पर किसान सम्मेलन करेंगे

Tags

Advertisement